फतेहपुर: जिले में कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है. सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जनपद से जांच के लिए गए सैंपल में सोमवार को 260 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं. बताते चलें कि लगातार चौथा दिन है, जब दस या दस से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट में हुसेनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति तथा बिंदकी कोतवाली अंतर्गत चार व्यक्ति और जाफरगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसके अतिरिक्त शहर कोतवाली अंतर्गत छह व्यक्तियों, जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. इन इलाकों में सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं को डिलीवरी करने वाले लोगों को आने-जाने की छूट है, अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन समेत आमजन में एक बार फिर कोरोना का डर बैठ गया है, हालांकि इसके लिए लगातार अधिकारियों द्वारा सावधानी बरतने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है.
जनपद से लगातार लोगों के सैंपल कोरोना जांच हेतु भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 13,375 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 10,449 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त जांच रिपोर्ट में अभी तक 368 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं, इनमें से 244 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में जिले में 116 लोगों का एक्टिव केसेज के तहत इलाज किया जा रहा है.