ETV Bharat / state

फतेहपुर: कोरोना के 11 नए मरीज मिले, इलाके बनाए गए हॉटस्पॉट

फतेहपुर में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. सभी इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. सभी क्षेत्रों में सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है.

fatehpur
जिला अस्पताल, फाइल फोटो.
author img

By

Published : May 19, 2020, 2:06 PM IST

फतेहपुर: 8 मई को पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 18 मई की देर शाम एक साथ 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल सभी संक्रमितों के क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पुलिस को तैनात कर दिया, ताकि वहां लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन हो सके.

जनपद में एक साथ 11 संक्रमितों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहले से अधिक सक्रिय हो गयी हैं. ये सभी 11 लोग बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर हैं, जिनमें पांच व्यक्ति मुंबई से तो एक पुणे से आया थ. इसके साथ ही दो व्यक्ति सूरत, एक जोधपुर और दो व्यक्ति आगरा से आए थे.

बाहरी राज्यों से लौटे हैं संक्रमित
तेलियानी ब्लॉक के धारूपुर और रावतपुर गांव निवासी एक-एक युवक सूरत से, विजयीपुर ब्लॉक के रामपुर गांव निवासी एक युवक जोधपुर से और दो व्यक्ति आगरा से आए थे. इसके साथ ही तेलियानी ब्लॉक के ठिठौरा गांव निवासी एक युवक पुणे से, ऐराया ब्लॉक के सेमौरी, विजयीपुर ब्लॉक के गोदारा, मलवां ब्लॉक के फरीदपुर, बहुआ ब्लॉक के सेमौर और धाता ब्लॉक के हलीमपुर गांवों से एक-एक व्यक्ति मुंबई से लौटे थे.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
एक साथ 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन समेत मेडिकल टीम पहले से अधिक सक्रिय हो गयी हैं. संक्रमित व्यक्तियों के गांवों को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की टीमों, सफाई कर्मियों और आवश्यक सामान की डोर टू डोर सप्लाई करने की छूट है.

लगातार कराई जा रही जांच
जनपद से लगातार संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक कुल 878 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 771 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें कुल 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसमें सोमवार को 11 लोगों की रिपोर्ट एक साथ कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

फतेहपुर: 8 मई को पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 18 मई की देर शाम एक साथ 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल सभी संक्रमितों के क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पुलिस को तैनात कर दिया, ताकि वहां लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन हो सके.

जनपद में एक साथ 11 संक्रमितों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहले से अधिक सक्रिय हो गयी हैं. ये सभी 11 लोग बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर हैं, जिनमें पांच व्यक्ति मुंबई से तो एक पुणे से आया थ. इसके साथ ही दो व्यक्ति सूरत, एक जोधपुर और दो व्यक्ति आगरा से आए थे.

बाहरी राज्यों से लौटे हैं संक्रमित
तेलियानी ब्लॉक के धारूपुर और रावतपुर गांव निवासी एक-एक युवक सूरत से, विजयीपुर ब्लॉक के रामपुर गांव निवासी एक युवक जोधपुर से और दो व्यक्ति आगरा से आए थे. इसके साथ ही तेलियानी ब्लॉक के ठिठौरा गांव निवासी एक युवक पुणे से, ऐराया ब्लॉक के सेमौरी, विजयीपुर ब्लॉक के गोदारा, मलवां ब्लॉक के फरीदपुर, बहुआ ब्लॉक के सेमौर और धाता ब्लॉक के हलीमपुर गांवों से एक-एक व्यक्ति मुंबई से लौटे थे.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
एक साथ 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन समेत मेडिकल टीम पहले से अधिक सक्रिय हो गयी हैं. संक्रमित व्यक्तियों के गांवों को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की टीमों, सफाई कर्मियों और आवश्यक सामान की डोर टू डोर सप्लाई करने की छूट है.

लगातार कराई जा रही जांच
जनपद से लगातार संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक कुल 878 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 771 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें कुल 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसमें सोमवार को 11 लोगों की रिपोर्ट एक साथ कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.