फर्रुखाबाद: जिले में विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है. इस बार महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ी है. 18 से 19 वर्ष के मतदाता का प्रतिशत 0.34 से बढ़कर 1.54 हो गया है. वहीं, 1000 पुरुषों पर महिला वोटरों की संख्या 847 से बढ़कर 857 हो गई है. जिले की चारों विधानसभाओं में मतदाता सूची में कुल 13,92,311 मतदाता है. इनमें 7,49,410 पुरुष व 6,42,851 महिलाएं हैं. जबकि, किन्नर मतदाताओं की संख्या 50 है. वर्तमान में चारों विधानसभाओं में बीजेपी के विधायक हैं. इस बार चुनाव में तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
फर्रुखाबाद सदर सीट
फर्रुखाबाद सदर-194 सीट को गंगा-जमुनी तहजीब का केंद्र भी माना जाता है. वर्ष 2022 के अनुसार इस सीट पर कुल मतदाता 3,69,982 हैं. इसमें से 1,99,179 मतदाता पुरुष व 1, 70,790 महिला मतदाता व अन्य 13 मतदाता हैं. जातिगत आंकड़ों की बात करें तो इस सीट पर मुख्य रूप से मुस्लिम, ब्राह्मण, अनुसूचित महिला-पुरुष और अन्य जाति जैसे लोधी, शाक्य समुदाय के मतदाता भी अधिकता में है. इनमें सर्वाधिक आंकड़ा मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं का है. सदर विधानसभा सीट पर मुस्लिम करीब 70 हजार, ब्राह्मण 55 हजार अनुसूचित वर्ग के 50 हजार, लोधी 38 हजार, क्षत्रिय 18 हजार, यादव 24 हजार, कुर्मी 20 हजार, बाथम 20 हजार के करीब में हैं. सदर विधानसभा से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भाजपा से विधायक हैं. सपा, बसपा ने अभी अपने कैंडिडेट घोषित नहीं किए हैं. कांग्रेस ने लुइस खुर्शीद को यहां से प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर तगड़ी टक्कर दिख रही है.
भोजपुर विधानसभा 195
भोजपुर विधानसभा 195 सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3,17,510 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 171449 है. जबकि, महिला मतदाताओं की संख्या 146057 है. यहां पर मुस्लिम मतदाता, ठाकुर, यादव, ब्राह्मण, लोधी मतदाताओं की संख्या अधिक है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी के विधायक नागेंद्र सिंह राठौर हैं. पूर्व में सपा के विधायक जमालुद्दीन सिद्धीकी रहे हैं. इस बार बीजेपी की जीत की संभावना लग रही है.
कायमगंज विधानसभा 192
कायमगंज विधानसभा (kaimganj assembly constituency) में कुल मतदाताओं की संख्या 391682 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 209769 हैं. जबकि, महिला मतदाताओं की संख्या 181902 है. यहां पर कुर्मी, ब्राह्मण, यादव, अनुसूचित जाति, लोधी मतदाता अधिक हैं. वर्तमान में यहां बीजेपी के विधायक अमर सिंह खटीक हैं. इस सीट पर सपा के विधायक भी रह चुके हैं. अगर वर्तमान में स्थिति देखी जाए तो बीजेपी और सपा के बीच टक्कर दिख रही है.
यह भी पढ़ें- पहली बार मतदान कर युवा दिखे खुश, बोले- यह भी है लोकतंत्र का वैलेंटाइन
अमृतपुर विधानसभा 193
अमृतपुर विधानसभा (amritpur vidhan sabha) में कुल मतदाताओं की संख्या 313095 हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 169 000 है. जबकि, महिला वोटरों की संख्या 14408 है. अन्य मतदाताओं की संख्या 7 है. इस सीट पर ठाकुर और पंडित वोटों की संख्या लगभग बराबर है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी के विधायक सुशील शाक्य हैं. इस सीट पर भी बीजेपी का कब्जा रहने की उम्मीद लग रही है. हालांकि, सपा टक्कर देती दिख रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप