ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - युवक की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 1:03 AM IST

फर्रुखाबाद : रविवार को शमशाबाद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक के गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में पीड़ित के परिजनों घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र के मुरैठी गांव की है, जहां 40 वर्षीय धनवीर सिंह की गांव के ही एक व्यक्ति से खेत की मेड़ काटने को लेकर कहासुनी हो गई थी.

विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने धनवीर सिंह के सीने में गोली मार दी. धनवीर की बेटी सोनम ने बताया कि रविवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. जिसके बाद जब धनवीर मवेशियों को चारा दे रहे थे उसी दौरान दबंगों ने धनवीर को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

पीड़ित के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया कि थाना शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम मुरेठी में एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया है.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं, तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे पढ़ें- यूपी में तबादला नीति पर सवाल उठाने वाले डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला सस्पेंड

फर्रुखाबाद : रविवार को शमशाबाद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक के गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में पीड़ित के परिजनों घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र के मुरैठी गांव की है, जहां 40 वर्षीय धनवीर सिंह की गांव के ही एक व्यक्ति से खेत की मेड़ काटने को लेकर कहासुनी हो गई थी.

विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने धनवीर सिंह के सीने में गोली मार दी. धनवीर की बेटी सोनम ने बताया कि रविवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. जिसके बाद जब धनवीर मवेशियों को चारा दे रहे थे उसी दौरान दबंगों ने धनवीर को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

पीड़ित के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया कि थाना शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम मुरेठी में एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया है.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं, तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे पढ़ें- यूपी में तबादला नीति पर सवाल उठाने वाले डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.