फर्रुखाबादः अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव फखरपुर में भैंस चराते समय सोता नाला में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक भैंस के बच्चे को बचाने के लिए नाले में उतरा था और खुद नाले में डूब गया. बेटे की मौत की सूचना पाकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम फखरपुर जालिम निवासी अशोक कुमार के घर के पीछे कुछ दूरी पर सोता नाला है, जो कि काफी गहरा है. शनिवार की शाम करीब सात बजे अशोक अपनी भैंस चराने गया था. इसी दौरान भैंस और उसका बच्चा सोता नाला में घुस गया. यह देखते ही अशोक ने कपड़े और मोबाइल नाले किनारे रखकर भैंस निकालने के लिए नाले में कूद पड़ा. इसी दौरान भैंस को बचाने के प्रयास में वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया.
वहीं देर रात अशोक जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार वाले चिंतित हो गए. उन्होंने आसपास अशोक की तलाश की, मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी. रविवार को परिजन अशोक की तलाश में सोता नाला पहुंचे तो वहां उन्हें कपड़ा और मोबाइल मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने सोता नाला में उतरकर खोजबीन की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण लोग हिम्मत नहीं जुटा सके. सूचना मिलने पर हल्का इंचार्ज दिलीप कंचन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तीन गोताखोरों की मदद से अशोक का शव बाहर निकालवाया.