फर्रुखाबाद : कोतवाली कायमगंज के ग्राम पट्टिया निवासी ओमकार राजपूत के 25 वर्षीय पुत्र बबलू का शव थाना कमालगंज के ग्राम तड़ा वहरामपुर गांव के बाहर नीम के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला है. पेड़ के निकट ही झोला रखा था. इस थैले में युवक के कपड़े थे. मौके पर ही कीटनाशक की खाली शीशी भी पड़ी मिली है.
युवक के पैर जमीन से करीब 4 इंच ऊंचाई पर थे. बबलू की इसी गांव में ननिहाल है. गांव के रामचंद्र बबलू के मामा हैं. उनके यहां बबलू का आना जाना था. जांच में सामने आया है कि बबलू अपने मामा रामचंद्र के घर नहीं गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई. पुलिस जांच कर रही है कि बबलू किस कारण से गांव तक आया था. परिजनों के आने पर ही असलियत का पता चलेगा.