ETV Bharat / state

युवक का शव ननिहाल में फंदे से लटका मिला, हड़कंप - युवक ने की आत्महत्या

फर्रुखाबाद जिले में एक युवक का शव ननिहाल में पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया. युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

Young man committed Suicide
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 1:43 AM IST

फर्रुखाबाद : कोतवाली कायमगंज के ग्राम पट्टिया निवासी ओमकार राजपूत के 25 वर्षीय पुत्र बबलू का शव थाना कमालगंज के ग्राम तड़ा वहरामपुर गांव के बाहर नीम के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला है. पेड़ के निकट ही झोला रखा था. इस थैले में युवक के कपड़े थे. मौके पर ही कीटनाशक की खाली शीशी भी पड़ी मिली है.

युवक के पैर जमीन से करीब 4 इंच ऊंचाई पर थे. बबलू की इसी गांव में ननिहाल है. गांव के रामचंद्र बबलू के मामा हैं. उनके यहां बबलू का आना जाना था. जांच में सामने आया है कि बबलू अपने मामा रामचंद्र के घर नहीं गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई. पुलिस जांच कर रही है कि बबलू किस कारण से गांव तक आया था. परिजनों के आने पर ही असलियत का पता चलेगा.

फर्रुखाबाद : कोतवाली कायमगंज के ग्राम पट्टिया निवासी ओमकार राजपूत के 25 वर्षीय पुत्र बबलू का शव थाना कमालगंज के ग्राम तड़ा वहरामपुर गांव के बाहर नीम के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला है. पेड़ के निकट ही झोला रखा था. इस थैले में युवक के कपड़े थे. मौके पर ही कीटनाशक की खाली शीशी भी पड़ी मिली है.

युवक के पैर जमीन से करीब 4 इंच ऊंचाई पर थे. बबलू की इसी गांव में ननिहाल है. गांव के रामचंद्र बबलू के मामा हैं. उनके यहां बबलू का आना जाना था. जांच में सामने आया है कि बबलू अपने मामा रामचंद्र के घर नहीं गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई. पुलिस जांच कर रही है कि बबलू किस कारण से गांव तक आया था. परिजनों के आने पर ही असलियत का पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.