फर्रुखाबाद: जिले में अज्ञात महिला का शव गंगा में उतराता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कराने के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.
शनिवार को कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र किला घाट के लोगों ने एक महिला का शव गंगा में उतराता देखा तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंची औरशव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए शव को शवगृह में रखवा दिया है. महिला की उम्र करीब 35 से 40 के बीच में बताई जा रही है. पुलिस आसपास के इलाकों के थानों में सूचना देकर महिला की शिनाख्त करने में लगी हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:चंदौली में दोस्तों संग स्नान करने गया छात्र गंगा में डूबा, तलाश जारी