फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बारिश होने से सड़क पर जलभराव व कीचड़ होने से चालकों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं भोलेपुर क्रासिंग से बेवर रोड की ओर का रास्ता सही न होने से लोगों को बाइक तो छोड़ो पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है. दरअसल, निर्माण से पहले सर्विस रोड बनानी चाहिए थी. मोहल्ले वालों ने पूरी समस्या को डीएम के सामने रखा और इसके समाधान की आवाज उठाई. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
दरअसल,फर्रुखाबाद में करीब एक साल से रेलवे की ओर से भोलेपुर रेलवे क्रॉसिग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य के चलते ओवरब्रिज के नीचे दोनों ओर की सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी हैं. फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मुख्यमार्ग होने के चलते रोजाना इस मार्ग से रोडवेज बसें, टेंपो, कारें व दोपहिया वाहन गुजरते हैं. टूटी सड़क के चलते आए दिन वाहन चालक फिसलते भी हैं.
![ओवरब्रिज के निर्माण में जर्जर हुई सड़क](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fbd-01b-sdk-krab-pkg-up10096_29072021092559_2907f_1627530959_138.jpg)
बीते दिनों निरीक्षण पर आए कमिश्नर ने आदेश दिए थे कि ओवरब्रिज के नीचे जर्जर पड़ी सड़क को पहले बनवाया जाए, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. जबकि डीएम से लेकर नगर मजिस्ट्रेट तक बड़े अधिकारी लगभग प्रतिदन इसी मुख्य मार्ग से गुजरते हैं. कीचड़ और जलभराव के चलते कई वाहन चालकों के तो कपड़े भी खराब हुए. जो जिला प्रशासन को कोसते हुए निकल गए. यह हाल तो पहले दिन की बारिश के बाद का है. अभी तो पूरी बरसात बाकी है.