फर्रुखाबाद: जनपद के कमालगंज थाने की चौकी खुदागंज का एक वीडियो सामने आया है. इसमें करीब 12 साल का बच्चा पुलिस चौकी में झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरकार जहां एक तरफ स्कूल चलो अभियान (School Chalo Campaign) को सफल बनाने के प्रयास में जुटी हैं. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस चौकी में बच्चे से झाड़ू लगवाने के इस वीडियो ने मानवता को शर्मशार कर दिया है.
क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने बताया कि पुलिस चौकी में नाबिलग के पिता सफाईकर्मी का काम करने आए थे. उनके साथ उनका 12 साल का बेटा भी आया था और बच्चा पिता की झाड़ू पकड़ कर खेलने लगा. तभी किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढें: आगरा के इस पुल पर दरार, सरिया निकलने से हादसे का खतरा
इसे भी पढ़ेंः पीडब्ल्यूडी बाल श्रमिकों से करा रहा सड़क निर्माण का कार्य, श्रम आयुक्त ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश