फर्रुखाबाद: सूबे के फर्रुखाबाद जनपद में सट्टा खिलाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने स्वत: मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, वायरल वीडियो में सट्टे का कारोबार चलते दर्शाया गया है. स्थानीयों की मानें तो जिले में सट्टे का वीडियो वायरल होना एक आम बात हो गई है. यहां सट्टा माफियाओं को न तो पुलिस का डर है और न ही कानून का. दरअसल, फर्रुखाबाद में इन दिनों सट्टा का अवैध कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है. जिसके गिरफ्त में युवा पीढ़ी तेजी से आ रही है. इन सामाजिक कृतियों की वजह से अधिकांश परिवार जहां आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो वहीं, काफी युवाओं के कदम अपराध की दुनिया की ओर अग्रसर हो रहे हैं.
इसकी दूसरी तरफ सट्टे के कारण शराब वालों की चांदी है. फर्रुखाबाद की तंग गलियों में काफी लोग सट्टे के धंधे में लगे हुए हैं. वहीं, स्थानीयों की मानें तो कि पूरे मामले में कहीं न कहीं पुलिस की मिलीभगत है, क्योंकि यहां लोग खुलेआम सट्टा लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ में महिला की मौत, मिशनरी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप
उक्त मामले में सीओ राजवीर सिंह गौर ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप