फर्रुखाबाद: जिले के नगरी क्षेत्र स्थित विद्युत खंड कार्यालय भोलेपुर में तैनात एक संविदा कर्मचारी का लोड बढ़ाने के नाम पर उपभोक्ता से रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले में अधिशासी अभियंता ने जांच के लिए समिति गठित कर दी है.
विद्युत लोड बढ़ाने के नाम पर रुपये मांगे
उपखंड अधिकारी प्रथम कार्यालय में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से एक पूर्व सैनिक की तैनाती की गई है. शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक उपभोक्ता ने दो किलो लोड बढ़वाने के लिए आवेदन किया था. जब वह कार्यालय आकर कर्मचारी से मिला तो लोड बढ़ाने के नाम पर रुपये मांगे गए. उपभोक्ता ने रुपये देने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. विद्युत अधिकारियों ने गुरुवार को मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए समिति गठित कर दी है.
अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया की 2 किलो वाट पर करीब 750 रुपये लोड बढ़ाने की फीस जमा होती है. वीडियो में कर्मचारी 750 रुपये ही बता रहा है. फिर भी मामले की जांच के आदेश दिए दिए गए हैं.
रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. उपखंड अधिकारी जितेन सिंह ने बताया कि कर्मचारी उनके कार्यालय में तैनात है. प्रोसेसिंग व लोड बढ़ाने की फीस अधिकतर ऑनलाइन लोकवाणी केंद्रों में जमा होती है. हो सकता है कि कर्मचारी ने फीस जमा करने के लिए रुपये लिए हों.