फर्रुखाबाद : जिले में एक पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित के अनुसार, उसको न्याय ना देकर उसे झूठे मामले में फंसाने की कोशिश पुलिस ने शुरू कर दी है. लोहिया अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने बुधवार की शाम अपनी कलाई की नस काट ली. भर्ती मरीज को लहूलुहान देख अन्य मरीजों में हड़कंप मच गया.
दरअसल, थाना कमालगंज क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले को स्वास्थ्य ठीक ना होने की शिकायत पर बुधवार दोपहर को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाम को वह वार्ड के शौचालय में चाकू से सीधे हाथ की नस काट ली. इसके बाद वह चीखता हुआ बाहर निकला. इसे देख भर्ती मरीजों में हड़कंप मच गया. सूचना पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौके पर आ गये. उन्होंने उसका उपचार किया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि खुदागंज चौकी पुलिस (Khudaganj Chowki Police) पिछले कई दिनों से उसके विरोधियों से साठ-गांठ कर उसका शोषण कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः पुलिसिया रवैये से नाराज युवक ने SP कार्यालय परिसर में जहर पीकर की खुदकुशी का प्रयास
17 दिसंबर की देर शाम गांव को ही विरोधियों नें उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. सूचना मिलने पर जब परिजन बचाने आये तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बक्शा. उनके साथ मारपीट कर दी.
शिकायत करने पर चौकी पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की. इसके उलट विरोधियों से मिलकर एक छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा उसके खिलाफ लिखा दिया. चौकी इंचार्ज ने उसके साथ मारपीट कर उसका जबरन ब्यान दिलाये. जबकि उसके शरीर में आयी चोटों का कोई मेडिकल परीक्षण नहीं कराया और इलाज कराने के नाम पर उसे थाने से भगा दिया.
थानाध्यक्ष कमालगंज अमर सिंह ने बताया कि शिव प्रताप सिंह की ओर से पुलिस पर लगाये गये सारे आरोप झूंठे व बेबुनियाद हैं. वह शराब का आदी है. आए दिन मोहल्ले वालों को परेशान करता है. उसके खिलाफ छेड़छाड़ सहित कई मामले में मुकदमा दर्ज है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप