फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को प्रदेश सरकार के कृषि विपणन एवं निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिले की सातनपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में अधिकारियों को शालीनता से रहने की हिदायत दी. कहा कि फर्रुखाबाद के आलू को अब देश-विदेश में एक पोर्टल से देखा जा रहा है. फर्रुखाबाद का आलू दुबई कतर मलेशिया जैसे देशों में भी निर्यात किया जाएगा.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश 35% आलू का निर्यातक है. दुबई में लगाए गए फरुखाबाद के आलू को 120 देशों ने देखा और अब उसमें से कितने देश हमसे आलू की मांग करते हैं इस पर सरकार नजर रखे हुए है. मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को कोल्ड स्टोर की जांच को दौरान शिकायत मिली कि अधिकारी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. इस पर उन्होंने अधिकारी को दायरे में रहने का पाठ पढ़ाया.
उन्होंने कहा कि सरकार ने मंडी भाव को स्थिर करने के लिए 650 रुपये का भाव खोला है. इससे किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के आलू को विदेश में पहचान दिलाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं. उत्तर प्रदेश 35% आलू का निर्यातक है. दुबई में लगाए गए फरुखाबाद के आलू को 120 देशों ने देखा और अब उसमें से कितने देश हमसे आलू की मांग करते हैं इस पर सरकार नजर रखे हुए हैं.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 95% आलू का भंडारण हो चुका है. अभी सरकार की ओर से कोई भी आलू नहीं खरीदा गया है. जल्द ही आलू की खरीद शुरू होगी. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो आलू 72% स्टोर किया जा चुका है. बाकी का आलू खुली मंडियों में बेचा जा रहा है. फिर भी अगर कुछ बचेगा तो हम उसको निर्यात करेंगे.