फर्रुखाबाद: जिले में देर रात थाना अमृतपुर की पुलिस जीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी और पेड़ से टकरा गई. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में बैठे दारोगा और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- बरेली के मीरगंज की गौटिया में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
थाना अमृतपुर में तैनात दारोगा अच्छेलाल यादव व प्रधान आरक्षी अंकित कुमार सरकारी जीप से राजेपुर की तरफ जा रहे थे. तभी बीती रात लगभग 4 बजे थाना राजेपुर कुतलुपुर के निकट अचानक आवारा मवेशी को बचाने के प्रयास में गाड़ी गड्ढे में चली गयी और पेड़ से टकरा गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप