ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः गंगा में डूबने से बाबा-पोते की मौत, मचा कोहराम - फर्रुखाबाद पुलिस खबर

यूपी के फर्रुखाबाद में गंगा में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. गोताखोर के सहयोग से दोनों के शवों को नदी से निकाल लिया गया. दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

गंगा में डूबने से दो लोगों की मौत.
गंगा में डूबने से दो लोगों की मौत.
author img

By

Published : May 7, 2020, 4:50 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. गोताखोर के सहयोग से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. दोनों रिश्ते में बाबा-पोत थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिले के थाना कमालगंज के गांव भोजपुर ढफलपुर निवासी 55 वर्षीय शराफत हुसैन का गंगा नदी के किनारे आम का बाग है. बुधवार दोपहर को बाबा शराफत के साथ पोता अल्तमस बाग में गया था. इस दौरान अल्तमस गर्मी लगने की बात कहते हुए बाबा से गंगा में नहाने की जिद करने लगा. गंगा में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. यह देखकर शराफत उसे बचाने गंगा में कूद गए, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह भी डूब गए.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: आपसी विवाद में भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या

तभी घाट किनारे पानी में डूबते देख जानवर चराने वाले कुछ युवकों ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसी बीच गोताखोर दोनों की तलाश करने गंगा में उतरे. घंटों मशक्कत के बाद गंगा में डूबे दोनों के शव को बरामद किया जा सका. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं बाबा-पोते के निधन की खबर मिलते घाट पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की सूचना पाकर भोजपुर चौकी इंचार्ज सुधीर सिंह पहुंचे. उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. गोताखोर के सहयोग से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. दोनों रिश्ते में बाबा-पोत थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिले के थाना कमालगंज के गांव भोजपुर ढफलपुर निवासी 55 वर्षीय शराफत हुसैन का गंगा नदी के किनारे आम का बाग है. बुधवार दोपहर को बाबा शराफत के साथ पोता अल्तमस बाग में गया था. इस दौरान अल्तमस गर्मी लगने की बात कहते हुए बाबा से गंगा में नहाने की जिद करने लगा. गंगा में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. यह देखकर शराफत उसे बचाने गंगा में कूद गए, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह भी डूब गए.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: आपसी विवाद में भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या

तभी घाट किनारे पानी में डूबते देख जानवर चराने वाले कुछ युवकों ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसी बीच गोताखोर दोनों की तलाश करने गंगा में उतरे. घंटों मशक्कत के बाद गंगा में डूबे दोनों के शव को बरामद किया जा सका. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं बाबा-पोते के निधन की खबर मिलते घाट पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की सूचना पाकर भोजपुर चौकी इंचार्ज सुधीर सिंह पहुंचे. उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.