ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः कांवरियों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सड़क हादसे का मामला सामने आया है. 24 कांवरिया पिकअप वैन में बैठकर श्रृंगीऋषि घाट पर गंगा जल भरने आ रहे थे. अचानक वैन पलटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 4:41 AM IST

सड़क हादसा
सड़क हादसा

फर्रुखाबाद: जिले में श्रृंगऋषि घाट पर जल भरने आ रहे कांवरियों से भरी पिकअप वैन गुरुवार रात अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में सवार कांवरिया घायल हो गए, जबकि दो कांवरियों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के राहगीरों की मदद से घायल कांवरियों को कायमगंज स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सभी घायल श्रद्धालु कन्नौज जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.

जिले के थाना सौरिख के ग्राम कुल्लू खेड़ा निवासी में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. 24 कांवरिया पिकअप वैन में बैठकर श्रृंगऋषि घाट पर गंगा जल भरने आ रहे थे. पिकअप वैन में तख्त रखकर उस पर जनरेटर लगाकर साउंड बजाया जा रहा था. सभी कांवरिया भोले नाथ के भजनों पर झूम रहे थे. वैन जैसे ही कमालगंज के हाजी नगला के पास पहुंची, तभी अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. कांवरियों की चीख पुकार सुनकर राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह से पिकअप वैन के नीचे से लोगों को बाहर निकाला.

राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. कायमगंज थानाध्यक्ष अंगद सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को एंबुलेंस से कमालगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाॅ. मान सिंह वर्मा व डाॅ. विकास पटेल ने दो कांवरियों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान 16 वर्षीय अमरीश यादव और 15 वर्षीय टीकाराम के रूप में हुई है. वह दोनों कन्नौज के रहने वाले थे, जबकि गंभीर रूप से घायल अवनीश, दयाशंकर और संजीव को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं मामूली घायलों को भर्ती कर उपचार किया गया.

इसे भी पढे़ं:- फर्रुखाबाद: कोर्ट परिसर में वाहन ले जाने पर वकीलों और पुलिस में हुई नोकझोंक

फर्रुखाबाद: जिले में श्रृंगऋषि घाट पर जल भरने आ रहे कांवरियों से भरी पिकअप वैन गुरुवार रात अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में सवार कांवरिया घायल हो गए, जबकि दो कांवरियों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के राहगीरों की मदद से घायल कांवरियों को कायमगंज स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सभी घायल श्रद्धालु कन्नौज जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.

जिले के थाना सौरिख के ग्राम कुल्लू खेड़ा निवासी में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. 24 कांवरिया पिकअप वैन में बैठकर श्रृंगऋषि घाट पर गंगा जल भरने आ रहे थे. पिकअप वैन में तख्त रखकर उस पर जनरेटर लगाकर साउंड बजाया जा रहा था. सभी कांवरिया भोले नाथ के भजनों पर झूम रहे थे. वैन जैसे ही कमालगंज के हाजी नगला के पास पहुंची, तभी अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. कांवरियों की चीख पुकार सुनकर राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह से पिकअप वैन के नीचे से लोगों को बाहर निकाला.

राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. कायमगंज थानाध्यक्ष अंगद सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को एंबुलेंस से कमालगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाॅ. मान सिंह वर्मा व डाॅ. विकास पटेल ने दो कांवरियों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान 16 वर्षीय अमरीश यादव और 15 वर्षीय टीकाराम के रूप में हुई है. वह दोनों कन्नौज के रहने वाले थे, जबकि गंभीर रूप से घायल अवनीश, दयाशंकर और संजीव को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं मामूली घायलों को भर्ती कर उपचार किया गया.

इसे भी पढे़ं:- फर्रुखाबाद: कोर्ट परिसर में वाहन ले जाने पर वकीलों और पुलिस में हुई नोकझोंक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.