फर्रुखाबादः जिले में पुलिस ने एक मकान से लाखों रुपये का कीमती माल उड़ाने के आरोपी शिवम राजपूत एवं विवेक सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के जेवरात और अवैध तमंचे बरामद किये हैं. शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडे ने मोहल्ला नुनहाई निवासी शिवम राजपूत उर्फ बड़े और पुत्र रामप्रकाश एवं धीमरपुरा निवासी विवेक सक्सेना पुत्र राकेश को जसमई तिराहे के निकट गिरफ्तार किया.
9 अप्रैल को हुई थी चोरी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपर पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया. एसपी अजय प्रताप ने बताया कि आरोपियों ने 9 अप्रैल की रात में मोहल्ला नुनहाई कटरा के मकान से जेवरातों की चोरी की थी. इनकी गिरफ्तारी के दौरान उनके पास सोने का हार, मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी कान के कुंडल, चांदी के गणेश लक्ष्मी दो जोड़ा बिछिया, दो मोबाइल फोन 315 व 12 बोर तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की वारदात में मोहल्ला नुनहाई निवासी संजय उर्फ संजू सक्सेना पुत्र वेदराम भी शामिल था. उसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों पर चोरी के अनेकों मुकदमे दर्ज हैं. एएसपी ने गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए इनाम दिलवाने का वादा किया है.
इसे भी पढ़ेंः न जानें कहां छिपे मणिलाल पाटीदार, 5 माह से खाक छान रही STF
रिपोर्ट दर्ज
मालूम हो कि कटरा नुनहाई निवासी सचिन दुबे ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी. चोरों की फुटेज गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. चोर घर से 70 हजार रुपये, सचिन की पत्नी के जेवरात ले गए थे.