फर्रुखाबादः जिले में शुक्रवार को कमालगंज थाना क्षेत्र के कल्लू नगला गांव निवासी परिवार के 3 सदस्यों के गंगा में डूब जाने से हाहाकार मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक शव बरामद कर लिया है. बाकी दो लोगों की तलाश जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के कल्लू नगला गांव निवासी शिवकुमार कुशवाहा(30) उनका बेटा(10) चचेरा भाई संजीव (30) गंगा में डूब गए. गंगा में डूबकर मौत की आशंका में परिवार में मातम छा गया है. रोहित व संजीव शाम करीब 5 बजे गंगा के उस पार नाव द्वारा गांव के सामने पहुंचे. नाव को खड़ा कर दोनों गंगा में नहाने लगे. गहराई में चले जाने के कारण दोनों डूबने लगे.
शिवकुमार इन दोनों को लाने के लिए गंगा की पहाड़ी पर खड़े थे, जिन्होंने रोहित व संजीव को डूबते देख गंगा में छलांग लगा दी. गहराई में चले जाने के कारण शिवकुमार भी डूब गए. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने डूबे लोगों को ढूंढने के लिए कई गोताखोर लगाए. गोताखोरों ने प्रयास करके शिवकुमार के शव को तलाश लिया. गोताखोर अन्य को तलाश नहीं कर सके. तलाश का कार्य जारी है. कल्लू नगला का कटान हो जाने के कारण यह लोग मकू नगला में रहते थे. घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए.
कमालगंज थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया कि 3 लोगों की गंगा में डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से एक शव बरामद कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. शव को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः हमीरपुर में दो सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, 4 घायल