ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में नहाने गए तीन दोस्त गंगा नदी में डूबे, गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला - Three friends drowned in Ganga river

फर्रुखाबाद में गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए. डूबने से तीनों दोस्तों की मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद तीनों ही परिवारों में कोहराम मच गया.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
author img

By

Published : May 23, 2023, 5:46 PM IST

फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को हादसा हो गया. यहां गंगा नदी में नहाने के दौरान 3 दोस्त अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. बाहर रहे एक दोस्त की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिली. गोताखोर तीनों के शव लेकर बाहर निकले. तीनों युवकों की मौत की जानकारी पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी अशरफ, उजैब, जोहेब अली और समीर मंगलवार की दोपहर गंगा नहाने भोजपुर घाट पर गए थे. गंगा नदी में नहाने के दौरान अशरफ, उजैब और जोहेब अली गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. दोस्तों को डूबता देख समीर ने गंगा नदी किनारे बने मंदिर के पास जाकर उसने दोस्तों के डूबने की बात बताई.

स्थानीय तैराक युवकों ने गंगा नदी में छलांग लगाकर उन्हें बचाने की कोशिश की. सूचना पर पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों ने गंगा नदी में डूबे तीनों युवकों को बाहर निकाल लिया. गंगा से बाहर निकाले जाते समय युवकों की मौत हो गई थी. युवकों के डूबकर मौत की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई.

कमालगंज थाना प्रभारी अमरपाल ने बताया कि गंगा नदी में 3 युवकों के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 3 तीनों शवों को बाहर निकाल लिया है. इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढे़ें-अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह जुटे संत समागम की तैयारी में, 11 लाख लोगों के जुटने का दावा

फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को हादसा हो गया. यहां गंगा नदी में नहाने के दौरान 3 दोस्त अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. बाहर रहे एक दोस्त की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिली. गोताखोर तीनों के शव लेकर बाहर निकले. तीनों युवकों की मौत की जानकारी पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी अशरफ, उजैब, जोहेब अली और समीर मंगलवार की दोपहर गंगा नहाने भोजपुर घाट पर गए थे. गंगा नदी में नहाने के दौरान अशरफ, उजैब और जोहेब अली गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. दोस्तों को डूबता देख समीर ने गंगा नदी किनारे बने मंदिर के पास जाकर उसने दोस्तों के डूबने की बात बताई.

स्थानीय तैराक युवकों ने गंगा नदी में छलांग लगाकर उन्हें बचाने की कोशिश की. सूचना पर पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों ने गंगा नदी में डूबे तीनों युवकों को बाहर निकाल लिया. गंगा से बाहर निकाले जाते समय युवकों की मौत हो गई थी. युवकों के डूबकर मौत की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई.

कमालगंज थाना प्रभारी अमरपाल ने बताया कि गंगा नदी में 3 युवकों के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 3 तीनों शवों को बाहर निकाल लिया है. इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढे़ें-अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह जुटे संत समागम की तैयारी में, 11 लाख लोगों के जुटने का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.