फर्रुखाबाद: जिले में पहुंचे राष्ट्रीय उलेमा और माशारिख बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद नैयर मियां का लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए. सैयद नैयर मियां ने ज्ञानवापी मस्जिद केस में न्यायालय पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि जो न्यायालय का फैसला होगा, उसको स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में 500 साल से मुसलमान नमाज अदा कर रहे हैं. वहीं, सैयद नैयर मियां ने एक देश एक चुनाव का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह पैसा जनता के टैक्स का है. अलग-अलग चुनाव होने से देश की जनता पर बोझ पड़ता है.
सैयद नैयर मियां कहा कि ज्ञानवापी केस में न्यायालय पर भरोसा है, जो न्यायालय का फैसला होगा उसको स्वीकार करेंगे. ज्ञानवापी मस्जिद में 500 साल से मुसलमान नमाज अदा कर रहे है. इस मामले में जामिया कमेटी न्यायालय में पैरवी कर रही है. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. ज्ञानवापी मस्जिद में भी न्यायालय के फैसले को स्वीकार करेंगे. वह एक देश एक चुनाव के समर्थन में है.
देश में एक देश एक चुनाव पर सैयद नैयर मियां ने कहा कि अलग-अलग चुनाव से देश के टेक्स पेयर का पैसा होता खर्च होता है. कॉमन सिविल कोड का सैयद नैयर मियां ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड के कानून से कोई छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए. हम देश का कानून मानते हैं. लेकिन, मुस्लिम समाज के पर्सनल लॉ से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी.
यह भी पढ़े-ज्ञानवापी परिसर के कई हिस्सों का सर्वे होना बाकी, एएसआई टीम ने मांगा अतिरिक्त समय, 8 को होगी सुनवाई