फर्रुखाबाद: जिले के विकासखंड मोहम्मदाबाद में पंचायतों के ऑडिट के लिए तीन बार कार्यक्रम निर्धारित किए गए, इसके बावजूद ब्लॉक की एक भी ग्राम पंचायत के अभिलेख ऑडिट टीम को उपलब्ध नहीं कराए गया. ज्येष्ट लेखा परीक्षक की रिपोर्ट के बाद मोहम्मदाबाद ब्लॉक के एडीओ पंचायत सहित 9 पंचायत सचिवों को निलंबन का नोटिस जारी किया है.
तिथि निर्धारण के बावजूद ऑनलाइन नहीं हुए अभिलेख
जिला पंचायत अधिकारी अमित त्यागी ने बताया कि लेखा परीक्षा विभाग की ओर से ऑडिट के लिए 24 अगस्त, 19 अक्टूबर और 31 अक्टूबर की तिथियां निर्धारित कर मोहम्मदाबाद के एडीओ पंचायत को पत्र भेजकर अभिलेख ऑनलाइन कराने की अपेक्षा की गई थी. ज्येष्ट लेखा परीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार तीनों बार विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से ऑडिट के लिए अभिलेख ऑनलाइन नहीं किए गए.
शासकीय धनराशि के गबन में लिखित स्पष्टीकरण
मोहम्मदाबाद के एडीओ पंचायत विनय चौहान के अलावा ग्राम विकास अधिकारी अनुपम बाजपेई, अमित शुक्ला सुभाष चंद्र, यशकांत, सिद्धार्थ गुप्ता, यशपाल, जितेंद्र कुमार व अखिलेश को मामले को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि तीन दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण के साथ ग्राम पंचायतों के अभिलेखों को ऑनलाइन उपलब्ध कराएं. अन्यथा संबंधितों के खिलाफ शासकीय धनराशि के गबन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा.