फर्रुखाबाद: जिले में शिक्षक भर्ती को लेकर युवक और युवतियों ने गुरुवार को बीजेपी कार्यालय घेरकर प्रदर्शन किया था. मांगों को लेकर भाजपा कार्यालय पर धरना दिए बैठे युवकों की देर शाम ज्ञापन लेने पहुंचे सांसद से नोकझोक हो गई. वहीं, युवाओं से बीजेपी सांसद के कहा कि नेतागीरी न करें, ज्ञापन दें. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक भर्ती के बाकी रह गए 22 हजार पदों पर हर वर्ष रिटायर हो रहे शिक्षकों के लगभग एक लाख पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जिला कलेक्ट्रेट और भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा. यहां से प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां नारेबाजी कर किसी जनप्रतिनिधि को ज्ञापन लेने आने की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें: नुक्कड़ सभा में लगे नारे, दलित-मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा
उनसे ज्ञापन लेने के लिए सांसद मुकेश राजपूत के आने का आश्वासन दिया गया था. देर शाम जब सांसद मुकेश राजपूत ज्ञापन लेने पहुंचे तो अभ्यार्थियों ने अपना मांग पत्र तल्ख भाषा में बताया. इस पर सांसद ने कहा कि नेतागीरी न करें ज्ञापन दें. इसी को लेकर प्रदर्शनकारी भड़क गए और नारेबाजी कर हंगामा करने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप