ETV Bharat / state

Farrukhabad news: एक भारत, श्रेष्ठ भारत की धूम, गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं में दिखी राष्ट्रीयता - अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती

फर्रुखाबाद में अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की धूमधाम यात्रा निकाली. इस दौरान यात्रा का व्यापारियों सामाजिक संस्थाओं ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.

छात्र-छात्राओं में
छात्र-छात्राओं में
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:54 PM IST

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर छात्र-छात्राओं में एक भारत श्रेष्ठ भारत की धूम.

फर्रुखाबादः जनपद में शनिवार को कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. यात्रा में सम्पूर्ण भारत को दर्शाते हुए राष्ट्रीयता की झलख दिखाई गयी. यात्रा में लिल्ली घोड़ी, शहनाई एवं स्पेरा आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस दौरान नवीन मिश्रा नब्बू ने तिरंगा लेकर देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी.

विविध प्रदेश, भाषा,संस्कृति और धर्मों को दर्शाती 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' यात्रा का प्रारंभ नगर के पांडेश्वर नाथ शिव मंदिर से हुआ. यात्रा पल्ला मठिया,चौक, घुमना, लाल दरवाजा फब्बरा से होते हुए स्वराज कुटीर पहुंची. जहां संस्था के संस्थापक बाबा योगेंद्र की जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित आराधना भारत माता पूजन कार्यक्रम में स्वाधीनता में जन सहभागिता करने वालों की स्मृतियों को रेखांकित किया गया. यात्रा में छात्र-छात्राएं व कला साधक कदम तल करते हुए चल रहे थे. यात्रा का व्यापारियों सामाजिक संस्थाओं ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. इसी के साथ सांसद मुकेश राजपूत सहित विभिन्न लोग इस मौके पर शामिल हुए.

एक भारत-श्रेष्ठ भारत यात्रा में नमामि गंगे की जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने नेहरू युवा केन्द्र के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत का संदेश दिया. ब्रहमाकुमारी, बी० के० शोभा पश्चिम बंगाल और गुजरात एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, गोवा डीएसबीडी पब्लिक स्कूल, स्वामी रामानंद बालिका डोल, पंजाब सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर,स्काउट रस्तोगी कॉलेज, गायत्री परिवार नृपेन्द्र पाण्डेय, राजस्थान, एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, सिटी मांटेसरी मणिपुर, रौनक बंसल, नव्या बंसल दिव्यांगजन, करुणेश, केरल प्रिया दीक्षित, महाराष्ट्र कनोडिया इंटर कॉलेज एवं रामानंद बालिका मोहन लाल शुक्ल,मुस्लिम समाज टीम सेवा फर्रुखाबाद फरियाब खां उत्तर प्रदेश साहस इण्डिया ग्रुप सुबोध शुक्ला, आदेश अवस्थी जम्मू कश्मीर, अरुणाचल,दीपक रंजन सक्सेना अरविंद दीक्षित उड़ीसा, मिजोरम महक कमलेश कुमारी अक्षरा, नागालैंड सुरेंद्र पाण्डेय आकांक्षा सक्सेना, सिक्ख समाज सतनाम सिंह ज्ञानी गुरुवचन, क्षत्रिय समाज अनिल प्रताप सिंह घोष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भारतीय सैनिक, एस. एल. मेमोरियल स्कूल भारत माता आदि स्वरूप शामिल हुए.

यात्रा का समापन स्वराज कुटीर में हुआ. जहां श्री बांके बिहारी आर्ट ग्रुप के संस्थापक शशिकांत पाण्डेय ने कलाकारों के साथ महिषासुर मर्दिनी लीला का मंचन किया गया. इसके बाद सत्यव्रत पाण्डेय ने भारत माता का पूजन कर आरती की. स्वराज कुटीर व्यवस्था कपिल गुप्ता,डॉ समरेन्द्र शुक्ल दिलीप कश्यप आदि ने देखी कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् गीत से हुआ.

यह भी पढ़ेंः life imprisonment in barabanki: मूली के विवाद में युवक की हत्या के प्रयास में 3 सगे भाइयों को आजीवन कारावास

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर छात्र-छात्राओं में एक भारत श्रेष्ठ भारत की धूम.

फर्रुखाबादः जनपद में शनिवार को कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. यात्रा में सम्पूर्ण भारत को दर्शाते हुए राष्ट्रीयता की झलख दिखाई गयी. यात्रा में लिल्ली घोड़ी, शहनाई एवं स्पेरा आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस दौरान नवीन मिश्रा नब्बू ने तिरंगा लेकर देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी.

विविध प्रदेश, भाषा,संस्कृति और धर्मों को दर्शाती 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' यात्रा का प्रारंभ नगर के पांडेश्वर नाथ शिव मंदिर से हुआ. यात्रा पल्ला मठिया,चौक, घुमना, लाल दरवाजा फब्बरा से होते हुए स्वराज कुटीर पहुंची. जहां संस्था के संस्थापक बाबा योगेंद्र की जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित आराधना भारत माता पूजन कार्यक्रम में स्वाधीनता में जन सहभागिता करने वालों की स्मृतियों को रेखांकित किया गया. यात्रा में छात्र-छात्राएं व कला साधक कदम तल करते हुए चल रहे थे. यात्रा का व्यापारियों सामाजिक संस्थाओं ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. इसी के साथ सांसद मुकेश राजपूत सहित विभिन्न लोग इस मौके पर शामिल हुए.

एक भारत-श्रेष्ठ भारत यात्रा में नमामि गंगे की जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने नेहरू युवा केन्द्र के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत का संदेश दिया. ब्रहमाकुमारी, बी० के० शोभा पश्चिम बंगाल और गुजरात एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, गोवा डीएसबीडी पब्लिक स्कूल, स्वामी रामानंद बालिका डोल, पंजाब सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर,स्काउट रस्तोगी कॉलेज, गायत्री परिवार नृपेन्द्र पाण्डेय, राजस्थान, एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, सिटी मांटेसरी मणिपुर, रौनक बंसल, नव्या बंसल दिव्यांगजन, करुणेश, केरल प्रिया दीक्षित, महाराष्ट्र कनोडिया इंटर कॉलेज एवं रामानंद बालिका मोहन लाल शुक्ल,मुस्लिम समाज टीम सेवा फर्रुखाबाद फरियाब खां उत्तर प्रदेश साहस इण्डिया ग्रुप सुबोध शुक्ला, आदेश अवस्थी जम्मू कश्मीर, अरुणाचल,दीपक रंजन सक्सेना अरविंद दीक्षित उड़ीसा, मिजोरम महक कमलेश कुमारी अक्षरा, नागालैंड सुरेंद्र पाण्डेय आकांक्षा सक्सेना, सिक्ख समाज सतनाम सिंह ज्ञानी गुरुवचन, क्षत्रिय समाज अनिल प्रताप सिंह घोष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भारतीय सैनिक, एस. एल. मेमोरियल स्कूल भारत माता आदि स्वरूप शामिल हुए.

यात्रा का समापन स्वराज कुटीर में हुआ. जहां श्री बांके बिहारी आर्ट ग्रुप के संस्थापक शशिकांत पाण्डेय ने कलाकारों के साथ महिषासुर मर्दिनी लीला का मंचन किया गया. इसके बाद सत्यव्रत पाण्डेय ने भारत माता का पूजन कर आरती की. स्वराज कुटीर व्यवस्था कपिल गुप्ता,डॉ समरेन्द्र शुक्ल दिलीप कश्यप आदि ने देखी कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् गीत से हुआ.

यह भी पढ़ेंः life imprisonment in barabanki: मूली के विवाद में युवक की हत्या के प्रयास में 3 सगे भाइयों को आजीवन कारावास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.