फर्रुखाबाद: जिले में थाना नवाबगंज पुलिस ने छात्र राजू हत्याकांड मामले का खुलासा किया. पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त सत्यपाल, अहिबरन उर्फ पप्पू, रोहित और पुष्पेंद्र के रुप में हुई है. पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर हत्या से संबंधित कई सामान भी बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः राजू पाल हत्याकांड के गवाह पर हमला, सरिया मारकर फोड़ा सिर
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किये गये कई सामान भी बरामद किये गए हैं, जिसमें हथौड़ी, क्रीम कलर की शर्ट, सफेद रस्सी, बोरी, बिजली का तार सहित कई सामान शामिल हैं. इन सभी वस्तुओं पर छात्र का खून लगा था. गौरतलब है कि 5 फरवरी की शाम राजू को गायब कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद उसके शव को बोरी में बांधकर राजबीर के घर के पीछे सरसों के खेत में फेंक दिया गया था. दूसरे दिन राजू का शव बोरी में बरामद हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप