ETV Bharat / state

स्कूल के नल में करंट उतरने से छात्र की तड़पकर मौत, स्कूल पर लापरवाही का आरोप

फर्रुखाबाद जिले में एक स्कूल के नल में बिजली का करंट उतरने से एक छात्र की मौत हो गयी. छात्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

student-died-due-to-electric-current-in-farrukhabad
student-died-due-to-electric-current-in-farrukhabad
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 5:15 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में स्कूल के नल में बिजली के करंट से छात्र की मौत होने पर कोहराम मच गया. अमन थाना कंपिल के गांव कादरदादपुर सराय निवासी 12 वर्षीय अमन प्रजापति पुत्र रिंकू प्रजापति स्कूल में मौजूद था. वो ग्राम रायपुर खास में स्थित पुतली बेगम विद्यालय की कक्षा छह का छात्र था. रोज की तरह बुधवार को वह स्कूल पढ़ने गया था. पढ़ते समय जब उसको प्यास लगी तो वो स्कूल में लगे सबमर्सिबल के नल से पानी पीने लगा. उसी समय समर में लगे नल में करंट उतर आया और उसकी चपेट मे आते ही वो बेहोश हो गया.

विद्यालय के शिक्षकों ने फोन से उसके परिवार के लोगों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन अचेत अवस्था में पड़े अमन को कायमगज नगर के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विपिन सिंह ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़- कानपुर व्यापारी मौत मामलाः पत्नी बोली-कमिश्नर साहब, दस लाख की चेक ले जाइए, सीएम से मिलना है....


सरकारी अस्पताल के फार्मासिस्ट कृष्ण मूर्ति वर्मा ने मेमो कोतवाली भिजवाया. मेमो के आधार पर कस्बा चौकी से दरोगा अभय सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. परिवार के लोगों ने बताया कि अमन के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.

ये भी पढ़ें- सभी पार्टियों की होगी हार, इस बार यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार: अजय कुमार लल्लू

मां ने आरोप लगाया कि स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही से उनके बेटे की जान गयी. अगर शिक्षक उनके बेटे को अस्पताल ले जाने में देरी नहीं करते तो शायद अमन की जान बच सकती थी. बताया जा रहा है कि अमन के दो भाई हैं. बेटे के मौत की सूचना पिता को दे दी गयी है.

ये भी पढ़ें- धार्मिक पर्यटन के जरिए प्रदेश को चमकाने में जुटी योगी सरकार, मठों-मंदिरों का होगा नए सिरे से विकास

फर्रुखाबाद: जिले में स्कूल के नल में बिजली के करंट से छात्र की मौत होने पर कोहराम मच गया. अमन थाना कंपिल के गांव कादरदादपुर सराय निवासी 12 वर्षीय अमन प्रजापति पुत्र रिंकू प्रजापति स्कूल में मौजूद था. वो ग्राम रायपुर खास में स्थित पुतली बेगम विद्यालय की कक्षा छह का छात्र था. रोज की तरह बुधवार को वह स्कूल पढ़ने गया था. पढ़ते समय जब उसको प्यास लगी तो वो स्कूल में लगे सबमर्सिबल के नल से पानी पीने लगा. उसी समय समर में लगे नल में करंट उतर आया और उसकी चपेट मे आते ही वो बेहोश हो गया.

विद्यालय के शिक्षकों ने फोन से उसके परिवार के लोगों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन अचेत अवस्था में पड़े अमन को कायमगज नगर के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विपिन सिंह ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़- कानपुर व्यापारी मौत मामलाः पत्नी बोली-कमिश्नर साहब, दस लाख की चेक ले जाइए, सीएम से मिलना है....


सरकारी अस्पताल के फार्मासिस्ट कृष्ण मूर्ति वर्मा ने मेमो कोतवाली भिजवाया. मेमो के आधार पर कस्बा चौकी से दरोगा अभय सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. परिवार के लोगों ने बताया कि अमन के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.

ये भी पढ़ें- सभी पार्टियों की होगी हार, इस बार यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार: अजय कुमार लल्लू

मां ने आरोप लगाया कि स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही से उनके बेटे की जान गयी. अगर शिक्षक उनके बेटे को अस्पताल ले जाने में देरी नहीं करते तो शायद अमन की जान बच सकती थी. बताया जा रहा है कि अमन के दो भाई हैं. बेटे के मौत की सूचना पिता को दे दी गयी है.

ये भी पढ़ें- धार्मिक पर्यटन के जरिए प्रदेश को चमकाने में जुटी योगी सरकार, मठों-मंदिरों का होगा नए सिरे से विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.