फर्रुखाबाद : पंचायत चुनाव को लेकर सपा भी पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है. जिले में बीजेपी को टक्कर देने के लिए सपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं. साथ ही आपसी टकराव रोकने को लेकर पार्टी में समन्वय समिति का गठन किया गया है.
सपा ने समन्वय समिति का किया गठन
पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास में आयोजित पत्रकार वार्ता में सपा के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी ने कहा कि समन्वय समिति के अध्यक्ष के पद पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य तहसीन सिद्दीकी के साथ ही पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, सुबोध यादव, सचिन यादव, महेंद्र सिंह कटियार को भी कमेटी में रखा गया है.
सपा कार्यालय पर पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित, सचिन सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी आदि ने फीता काटकर लोहिया पुस्तकालय का शुभारम्भ किया. जिसमें संरक्षक मुलायम सिंह, राम मनोहर लोहिया आदि के साथ ही पार्टी के इतिहास से सम्बन्धित जानकारी पुस्तकों के मध्यम से मिलेगी.
पूर्व सांसद मुन्नू बाबू ने कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है. मीडिया एक तरफा छापने का कार्य कर रही है. पुस्तकालय में बुक शेल्फ राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा विवेक यादव ने भेट की. इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष ने मंच से दी.