फर्रुखाबाद: जिले की अर्राह पहाड़पुर सब्जी मंडी व लिंजीगंज थोक किराना बाजार में सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सुबह बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए सब्जी मंडी में घूम रहे हैं. साथ ही धक्का-मुक्की के बीच सब्जी की खरीदारी हो रही हैं. वहीं कई लोगों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
लॉकडाउन के बीच फर्रुखाबाद की अर्राह पहाड़पुर सब्जी मंडी में रोजाना चारों तरफ भीड़ नजर आ रही है और सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं पालन नहीं हो रहा है. ऐसी ही कुछ तस्वीर जिले की अन्य सब्जी मंडियों में कई दिनों से नजर आ रही हैं. दरअसल, यह थोक विक्रेताओं की सब्जी मंडी हैं. साथ ही यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में फुटकर सब्जी विक्रेता सब्जी खरीदने आते हैं. इस कारण यहां भीड़ इकट्ठा हो जाती है. वहीं पुलिस भी इन्हें रोकने में नाकामयाब हो रही है.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073
विक्रेता डिवाइडर पर बेच रहे सब्जियां
अब तक फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण से अछूता है. हालांकि कई लोगों को अब भी आइसोलेशन में हैं, फिर भी इस तरह की लापरवाही जनपद में देखी जा रही है. सब्जी मंडी में 20 लेखपाल और करीब 22 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इतना ही नहीं विक्रेता डिवाइडर पर सब्जियां बेच रहे हैं.
व्यापारी नेता के खिलाफ केस दर्ज
जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लिंजीगंज में मन्नीगंज निवासी सैयद रिजवान अली की किराना की दुकान है. उन्होंने व्यापारी नेता मनोज गुप्ता, कमलेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता व अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि 26 अप्रैल को आरोपियों ने जबरन उनकी दुकान बंद करा दी और गाली-गलौज भी की.