फर्रुखाबाद: जिले में सपा नेता उर्मिला राजपूत व उनके परिवार के 6 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सपा नेता उर्मिला राजपूत, उनके पति, बेटे और बहू के नाम दर्ज 6 लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. शस्त्रों की बिक्री के लिए एक माह का समय दिया गया है. एक माह में विक्रय न करने पर शस्त्रों को सरकारी माल खाने में जमा कराया जाएगा. मामले में सभी को पिछले महीने निलंबन नोटिस जारी किए गए थे.
राइफल के लाइसेंस निरस्त
पल्ला मंडी निवासी सपा नेता उर्मिला राजपूत के नाम पर दर्ज एनपी बोर पिस्टल व 315 बोर राइफल, पति रामकृष्ण राजपूत के नाम पर जारी 32 बोर रिवाल्वर व 315 बोर राइफल पिछले माह के निलंबित किए गए थे. इसके अलावा उनके पुत्र पंचशील राजपूत की पत्नी उर्मिला राजपूत के नाम पर जारी 22 बोर की राइफल और दूसरे पुत्र अंतरिक्ष राजपूत के नाम पर दर्ज एक 315 बोर राइफल के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के मद्देनजर डीएम ने 8 शस्त्र लाइसेंस किए निरस्त
भूमाफिया भी घोषित हो चुकी हैं पूर्व विधायक
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव की करीबी रहीं उर्मिला राजपूत को जिलाधिकारी पूर्व में अभिलेखों में हेराफेरी के आधार पर वक्फ संपत्ति हड़पने मामले में भूमाफिया घोषित कर चुके हैं. उनके पुत्र पंचशील को रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास के मामले में जेल भेजा जा चुका है.
डीएम मानवेंद्र सिंह के आदेशों के अपराधिक गतिविधियों में उपयोग की आशंका जताई. इसमें कहा गया है कि निरस्त किए गए लाइसेंस से संबंधित शस्त्रों की बिक्री एक माह के भीतर कर दें. अन्यथा इन शस्त्रों को माल खाने में जमा करा दिया जाएगा.