ETV Bharat / state

चाय की दुकान में घुसी गाड़ी, दुकानदार की मौत

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:02 PM IST

फर्रुखाबाद में शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी चाय की दुकान में घुस गई. हादसे में चाय विक्रेता की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

भीषण हादसा
भीषण हादसा

फर्रुखाबाद : जिले में शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी चाय की दुकान में घुस गई. हादसे में चाय विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

तेज रफ्तार गाड़ी चाय की दुकान में घुसी.
तेज रफ्तार गाड़ी चाय की दुकान में घुसी.

जानें पूरा मामला

जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में प्रताप नगर गंगागली निवासी चन्द्र प्रकाश गुप्ता कस्बे की गुड़ मंडी में चाय की दुकान चलाता था. शुक्रवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था. इसी दौरान अचानक खुदागंज की तरफ से आ रही मैजिक गाड़ी चाय की दुकान में घुस गई. दुकान में दुकानदार चन्द्र प्रकाश गुप्ता के अलावा एक ग्राहक दीपू पुत्र तिलक सिंह निवासी ओमरपुर तालग्राम सहित 3 लोग बैठे हुए थे. गाड़ी की टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दुकानदार चन्द्र प्रकाश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर की युवती को बदायूं लाकर बेचा, महिला समेत दो गिरफ्तार

घायलों का इलाज जारी

सीएचसी पर तैनात डॉक्टर पटेल ने बताया कि तीन लोग इलाज के लिए लाए गए थे, जिनमें दो लोग घायल अवस्था में थे. एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. जांच में जुटी पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

फर्रुखाबाद : जिले में शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी चाय की दुकान में घुस गई. हादसे में चाय विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

तेज रफ्तार गाड़ी चाय की दुकान में घुसी.
तेज रफ्तार गाड़ी चाय की दुकान में घुसी.

जानें पूरा मामला

जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में प्रताप नगर गंगागली निवासी चन्द्र प्रकाश गुप्ता कस्बे की गुड़ मंडी में चाय की दुकान चलाता था. शुक्रवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था. इसी दौरान अचानक खुदागंज की तरफ से आ रही मैजिक गाड़ी चाय की दुकान में घुस गई. दुकान में दुकानदार चन्द्र प्रकाश गुप्ता के अलावा एक ग्राहक दीपू पुत्र तिलक सिंह निवासी ओमरपुर तालग्राम सहित 3 लोग बैठे हुए थे. गाड़ी की टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दुकानदार चन्द्र प्रकाश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर की युवती को बदायूं लाकर बेचा, महिला समेत दो गिरफ्तार

घायलों का इलाज जारी

सीएचसी पर तैनात डॉक्टर पटेल ने बताया कि तीन लोग इलाज के लिए लाए गए थे, जिनमें दो लोग घायल अवस्था में थे. एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. जांच में जुटी पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.