फर्रुखाबादः जिले में सोमवार को पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी एवं हिमाचल प्रदेश के शिमला से सांसद सुरेश कुमार कश्यप ने प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित किया. वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा.
लोकसभा प्रभारी सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों के कार्यकाल में भारत को वैश्विक पटल पर नई ऊंचाई देने का कार्य किया. केंद्र में भाजपा सरकार ने 2014 से सत्ता संभाली. 2014 से 2023 तक आज का भारत हर क्षेत्र में विकास की नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है. देश में लंबे समय तक एक परिवार और पार्टी का शासन रहा, लेकिन उन्होंने गरीबों की आवश्यकताओं को नहीं समझा.
सुरेश कश्यप ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार अकूत भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी. इन 9 वर्षों के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. देश में जगह-जगह स्थानों पर आतंकवाद अपने मंसूबों में कामयाब होते रहते थे, लेकिन पीएम मोदी की जीरो टॉलरेंस की नीति ने आतंकवाद के समूल विनाश का प्रण ले लिया आज पूरा देश सुरक्षित है.
प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार की पिछली सरकारों से तुलना की जाए तो प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए हैं. उत्तर प्रदेश में भय और आतंक का माहौल समाप्त हो चुका है. सपा, बसपा की सरकारें भय और आतंक का पर्याय बन चुकी थी. भाजपा सरकार ने गुंडे माफियाओं और अराजक तत्वों को ठिकाने लगाने का कार्य किया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहू-बेटियां और महिलाएं खुद को सुरक्षित माहौल में महसूस करती हैं. किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार निरंतर नई नई योजनाएं लाती है. केंद्र की भाजपा सरकार ने वह कार्य करके दिखाएं हैं.जो कभी सपना हुआ करते थे धारा 370 समाप्त एवं राम मंदिर का निर्माण करके ऐतिहासिक कार्य किया. सरकार ने गांव, गरीब, किसान और नौजवान सब के हितों के लिए फैसले लिए.
पढ़ेंः पहलवानों के मुद्दे पर राकेश टिकैत बोले-अभी किसी बड़े कॉल की जरूरत नहीं