ETV Bharat / state

रखा बालिका इंटर कॉलेज की प्रिसिंपल पर गंभीर आरोप, एसडीएम करेंगे जांच

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र कुटरा निवासी इंद्रजीत सिंह ने शिकायत की थी कि मैनपुरी मिशन कंपाउंड निवासी राजेश मसीह भू-माफिया व दबंग हैं. उनकी पत्नी नीतू मसीह वर्तमान समय में रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रधानाचार्य हैं. आरोप है कि उनका चयन फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर किया गया है.

फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह
फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 1:14 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में तैनात प्रधानाचार्य व उनके पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर शिकायत की गई थी. इस मामले में जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर व और जिला विद्यालय निरीक्षक की समिति गठित कर 15 दिनों में विस्तृत और स्पष्ट जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. वहीं ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों व शिक्षामित्रों को नोटिस भी दिया गया है.


जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र कुटरा निवासी इंद्रजीत सिंह ने शिकायत की थी कि मैनपुरी मिशन कंपाउंड निवासी राजेश मसीह भू-माफिया व दबंग हैं. उनकी पत्नी नीतू मसीह वर्तमान समय में रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रधानाचार्य हैं. उनका चयन फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर किया गया है.

इसके अलावा अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इस मामले में एसडीएम सदर व जिला विद्यालय निरीक्षक की समिति गठित कर जांच कार्रवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में शासनादेश को पत्र भेजा जाएगा.

ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों व शिक्षामित्रों को नोटिस

विधानसभा निर्वाचन नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत चलाए गए विशेष अभियान में कायमगंज ब्लॉक के बूथों पर शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई थी. 23 नवंबर निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कायमगंज को छह बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित मिले थे. जिस पर उन्होंने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए थे.

बीईओ कायमगंज वेगीश गोयल ने बूथ संख्या 59 पर अनुपस्थित मिले बीएलओ सहायक अध्यापक नेकपाल सिंह, 61 शिक्षामित्र राका मिश्रा, 62 पर सहायक अध्यापक श्याम सिंह, 63 अध्यापिका ममता देवी,134 पर सहायक अध्यापक विनोद कुमार और बूथ संख्या 191 पर बीएलओ शिक्षामित्र स्नेह लता को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिए हैं.

फर्रुखाबादः जिले में रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में तैनात प्रधानाचार्य व उनके पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर शिकायत की गई थी. इस मामले में जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर व और जिला विद्यालय निरीक्षक की समिति गठित कर 15 दिनों में विस्तृत और स्पष्ट जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. वहीं ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों व शिक्षामित्रों को नोटिस भी दिया गया है.


जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र कुटरा निवासी इंद्रजीत सिंह ने शिकायत की थी कि मैनपुरी मिशन कंपाउंड निवासी राजेश मसीह भू-माफिया व दबंग हैं. उनकी पत्नी नीतू मसीह वर्तमान समय में रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रधानाचार्य हैं. उनका चयन फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर किया गया है.

इसके अलावा अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इस मामले में एसडीएम सदर व जिला विद्यालय निरीक्षक की समिति गठित कर जांच कार्रवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में शासनादेश को पत्र भेजा जाएगा.

ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों व शिक्षामित्रों को नोटिस

विधानसभा निर्वाचन नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत चलाए गए विशेष अभियान में कायमगंज ब्लॉक के बूथों पर शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई थी. 23 नवंबर निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कायमगंज को छह बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित मिले थे. जिस पर उन्होंने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए थे.

बीईओ कायमगंज वेगीश गोयल ने बूथ संख्या 59 पर अनुपस्थित मिले बीएलओ सहायक अध्यापक नेकपाल सिंह, 61 शिक्षामित्र राका मिश्रा, 62 पर सहायक अध्यापक श्याम सिंह, 63 अध्यापिका ममता देवी,134 पर सहायक अध्यापक विनोद कुमार और बूथ संख्या 191 पर बीएलओ शिक्षामित्र स्नेह लता को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.