ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: डेढ़ साल से शिक्षिका नहीं जा रहीं स्कूल, जांच के आदेश - फर्रुखाबाद ताजा खबर

यूपी के फर्रुखाबाद के ब्लॉक कमालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय सितौली में तैनात शिक्षिका करीब डेढ़ साल से अनुपस्थित चल रही हैं. बीएसए ने शिक्षिका की सेवा समाप्ति की तैयारी कर ली है.

etv bharat
डेढ़ साल से शिक्षिका नहीं जा रहीं स्कूल
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:06 PM IST

फर्रुखाबाद: जिल के ब्लॉक कमालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय सितौली में तैनात शिक्षिका करीब डेढ़ साल से अनुपस्थित चल रही हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका की सेवा समाप्ति की तैयारी कर ली है. उन्होंने बीईओ से जांच आख्या मांगी है. वहीं शिक्षिका ने बीएसए को पत्र भेजकर स्वेच्छा से कार्यमुक्त किए जाने की मांग की है.

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के काम के दौरान गायब रहने की बात आम है, लेकिन फर्रुखाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय सितौली में सहायक अध्यापिका श्रद्धा मिश्रा ने एक फरवरी 2019 से गैर हाजिरी में गुजार दिए. बीएसए ने शिक्षिका श्रद्धा को कई बार डाक से नोटिस भेजा. इसके बावजूद उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया. वह विद्यालय में नहीं आई. शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के अनुसार 20 अगस्त को आखिरी बार श्रद्धा मिश्रा को पत्र भेजा गया था, लेकिन वह एक बार जो गयीं तो दोबारा काम पर लौट कर नहीं आयीं.

वही श्रद्धा मिश्रा ने बीएसए को पत्र भेजकर कहा कि उसे जो नोटिस भेजा गया था, उसमें उन्हें एक फरवरी 2019 से बगैर बताए अनुपस्थित होना बताया गया है, जिससे वह असहमत हैं. उसने 9 जुलाई 2020 को भेजे गए अपने स्पष्टीकरण में इसके साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिए थे. हालांकि शिक्षिका ने व्यक्तिगत परिस्थितियों के चलते सेवा मुक्त किए जाने की मांग की है.

बीएसए लालजी यादव ने बताया कि शिक्षिका श्रद्धा मिश्रा के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज से आख्या मांगकर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फर्रुखाबाद: जिल के ब्लॉक कमालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय सितौली में तैनात शिक्षिका करीब डेढ़ साल से अनुपस्थित चल रही हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका की सेवा समाप्ति की तैयारी कर ली है. उन्होंने बीईओ से जांच आख्या मांगी है. वहीं शिक्षिका ने बीएसए को पत्र भेजकर स्वेच्छा से कार्यमुक्त किए जाने की मांग की है.

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के काम के दौरान गायब रहने की बात आम है, लेकिन फर्रुखाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय सितौली में सहायक अध्यापिका श्रद्धा मिश्रा ने एक फरवरी 2019 से गैर हाजिरी में गुजार दिए. बीएसए ने शिक्षिका श्रद्धा को कई बार डाक से नोटिस भेजा. इसके बावजूद उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया. वह विद्यालय में नहीं आई. शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के अनुसार 20 अगस्त को आखिरी बार श्रद्धा मिश्रा को पत्र भेजा गया था, लेकिन वह एक बार जो गयीं तो दोबारा काम पर लौट कर नहीं आयीं.

वही श्रद्धा मिश्रा ने बीएसए को पत्र भेजकर कहा कि उसे जो नोटिस भेजा गया था, उसमें उन्हें एक फरवरी 2019 से बगैर बताए अनुपस्थित होना बताया गया है, जिससे वह असहमत हैं. उसने 9 जुलाई 2020 को भेजे गए अपने स्पष्टीकरण में इसके साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिए थे. हालांकि शिक्षिका ने व्यक्तिगत परिस्थितियों के चलते सेवा मुक्त किए जाने की मांग की है.

बीएसए लालजी यादव ने बताया कि शिक्षिका श्रद्धा मिश्रा के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज से आख्या मांगकर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.