फर्रुखाबाद: जिले के कायमगंज, कंपिल समेत अन्य थानों का एडीजी प्रेम प्रकाश ने आकस्मिक निरीक्षण किया. वहीं लिस्ट में मुकदमे के आधार पर टॉप टेन अपराधियों का सूची से नाम गायब होने पर थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए दोबारा लिस्ट बनाने के निर्देश भी दिए.
एडीजी ने लगाई फटकार:
- एडीजी दोपहर कायमगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे, यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
- एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ अखिलेश राय, थाना प्रभारी जसवंत सिंह, के साथ थाने के सभी भवन, पुलिस कर्मियों के बैरक, रिकार्ड रूम, कंप्यूटर रूम, शस्त्र गृह का निरीक्षण किया.
- समाधान दिवस में की गई शिकायतों का रजिस्टर देखा, जिसमें कुल 21 शिकायतें मिली.
- अब तक इनमें से मात्र एक का ही निस्तारण पाया गया.
- एडीजी ने थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए, उन्हें फरियादियों की समस्याओं का समय के अंदर हल कराने के निर्देश दिए.
- थाने में गंदगी देखकर थाना प्रभारी जसवंत सिंह को साफ-सफाई रखने को कहा.
- लेखपाल के क्षेत्र में भूमि संबंधित शिकायतें मिली, पुलिस की मदद लेकर जल्द सभी मामलों का निस्तारण करने का आदेश दिया.
- थाने में आए फरियादी धमेंद्र गुप्ता ने शिकायत कर कहा कि साल 2018 में भुल्लन दुबे व उनके साथियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई थी.
- पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई की थी, लेकिन अब आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं.
- जिस पर एडीजी ने तत्काल सीओ अखिलेश राय से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए.
- एडीजी बल के साथ कंपिल पहुंचे जहां बलात्कार के केस में आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने की शिकायत की गई.
- मामले पर लापरवाही मिलने पर दारोगा सुबोध कुमार को निलंबित करने की चेतावनी दी.
क्षेत्र के अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं. बीट के पुलिसकर्मियों से उनके क्षेत्र की जानकारी ली गई. निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई हैं, उन्हें सुधारने के लिए निर्देशित किया गया है.
-प्रेम प्रकाश, एडीजी