ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में बेटियों के सेल्फ-डिफेंस प्रशिक्षण में घालमेल, कागजों पर सीख रही जूडो-कराटे - जूडो-कराटे का प्रशिक्षण

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बेटियों को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आदेश भी जारी हो चुका है. शासन से इसके लिए 1 से 31 मार्च की तारीख तय की गई थी, लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रशिक्षण नहीं शुरू हो सका है. वहीं वहीं जिला कार्यालय से जारी सूची में प्रशिक्षण शुरू होने की तिथि 3 मार्च दर्शा दी गई है. इतना ही नहीं खेल अनुदेशकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है.

सेल्फ-डिफेंस प्रशिक्षण में घालमेल
सेल्फ-डिफेंस प्रशिक्षण में घालमेल
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:07 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश दे रखे हैं. इसके लिए करीब 3.69 लाख रुपये का बजट भी आवंटित हुआ है, लेकिन सेल्फ डिफेंस के नाम पर सिखाए जाने वाले जूडो-कराटे को यहां कि बेटियां हकीकत में नहीं बल्कि कागजों में सीख रही हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जूडो-कराटे का प्रशिक्षण जिला व्यायाम शिक्षक की देखरेख में खेल अनुदेशक को देना है, लेकिन जिले में अभी प्रशिक्षण शुरू नहीं किया गया है. वहीं जिला कार्यालय से जारी सूची में प्रशिक्षण शुरू होने की तिथि 3 मार्च दर्शा दी गई है. इतना ही नहीं खेल अनुदेशकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है.

1 से 31 मार्च तक होना है प्रशिक्षण

जिले के 123 विद्यालयों में प्रशिक्षण के हिसाब से हर विद्यालय में 3000 की धनराशि खर्च की जानी है. इसके लिए 64 अनुदेशकों की ड्यूटी प्रशिक्षण के लिए लगाई है. अनुदेशकों को 2000 रुपये प्रति माह के हिसाब से रुपये भी दिए जाएंगे. वहीं इसके लिए 1000 रुपये बैनर आदि बनवाने में खर्च होंगे. शासन की ओर से इसके प्रशिक्षण की तिथि 1 से 31 मार्च रखी गई है.

कराई जाएगी जांच

इस मामले में जब बीएसए लालजी यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण करवाए जाने की जानकारी डीसी प्रशिक्षण से करेंगे. स्कूलों में सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण यदि नहीं चल रहा है तो जांच करवाई जाएगी.

फर्रुखाबाद: जिले में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश दे रखे हैं. इसके लिए करीब 3.69 लाख रुपये का बजट भी आवंटित हुआ है, लेकिन सेल्फ डिफेंस के नाम पर सिखाए जाने वाले जूडो-कराटे को यहां कि बेटियां हकीकत में नहीं बल्कि कागजों में सीख रही हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जूडो-कराटे का प्रशिक्षण जिला व्यायाम शिक्षक की देखरेख में खेल अनुदेशक को देना है, लेकिन जिले में अभी प्रशिक्षण शुरू नहीं किया गया है. वहीं जिला कार्यालय से जारी सूची में प्रशिक्षण शुरू होने की तिथि 3 मार्च दर्शा दी गई है. इतना ही नहीं खेल अनुदेशकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है.

1 से 31 मार्च तक होना है प्रशिक्षण

जिले के 123 विद्यालयों में प्रशिक्षण के हिसाब से हर विद्यालय में 3000 की धनराशि खर्च की जानी है. इसके लिए 64 अनुदेशकों की ड्यूटी प्रशिक्षण के लिए लगाई है. अनुदेशकों को 2000 रुपये प्रति माह के हिसाब से रुपये भी दिए जाएंगे. वहीं इसके लिए 1000 रुपये बैनर आदि बनवाने में खर्च होंगे. शासन की ओर से इसके प्रशिक्षण की तिथि 1 से 31 मार्च रखी गई है.

कराई जाएगी जांच

इस मामले में जब बीएसए लालजी यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण करवाए जाने की जानकारी डीसी प्रशिक्षण से करेंगे. स्कूलों में सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण यदि नहीं चल रहा है तो जांच करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.