ETV Bharat / state

सलमान खुर्शीद बोले- वर्तमान सरकार संविधान की मूल स्वरूप को बदलना चाहती है - मंत्री उदयनिधि स्टालिन

फर्रुखाबाद में कांग्रेस की पद यात्रा (farrukhabad Congress March) में पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान की मूल स्वरूप को बदलना चाहती है, इसलिए लोग देश का सविंधान बचाने के लिए आगे आएं.

2
2
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 8:02 AM IST

सलमान खुर्शीद बोले.

फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में फर्रुखाबाद जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुवार को पद यात्रा निकाली गई. उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन की बयार बह रही है. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ चलना होगा. सनातन धर्म के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उदयानिधि को धर्म की समझ ही नहीं है.

विपक्षी पार्टियां हो रही हैं एक
फर्रुखाबाद जनपद के लालगेट पर अपने बेटे और पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पहुंचे थे. यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पद यात्रा के लिए जमावड़ा लग हुआ था. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद उनकी पत्नी और बेटे का स्वागत किया. मीडिया से बता करते हुए पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि देश में कांग्रेस के साथ कई विपक्षी पार्टियां आ रही हैं. इसके लिए अब पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को मजबूती के साथ चलना होगा.

संविधान का मूल स्वरूप को बदलना चाहती है सरकार
वहीं, सलमान खुर्शीद ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान का मूल स्वरूप को बदलना चाहती है. इसलिए देश के सविंधान को बचाने के लिए हर एक कार्यकर्ता को साथ चलकर मुकाबला करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वह देश का सविंधान बचाने के लिए अपनी जान भी देने को तैयार हैं.

सनातन धर्म की समझ नहीं है
सलमान खुर्शीद ने कहा की इंडिया इज भारत. उन्हें न ही स्टार्ट अप इंडिया से दिक्कत है और न ही मेक इन इंडिया से दिक्कत है. यह दोनों जुड़वा बच्चों जैसे हैं. सिर्फ एक समस्या इस बात की है कि आप जेब में हाथ डालकर नोट निकालते हैं तो उसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा रहता है. नोट में रिजर्व ऑफ भारत नहीं लिखा रहता है. इसमें कोई डिबेट की गुंजाइश है ही नहीं, न ही किसी को किसी बात की आपत्ति है. वहीं, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि उन्हें सनातन धर्म की समझ ही नहीं है. उन्हें चाहिए की वह बैठकर सनातन धर्म पर चर्चा कर लें.

यह भी पढ़ें- सांसद डॉ. राधा मोहन दास ने कहा-भेड़ की खाल में भेड़िए हैं I.N.D.I.A वाले नेता, 2024 में इन्हें मिलेगी बड़ी पराजय

यह भी पढ़ें- जो नकली अंग्रेज वाले लोग हैं, वहीं कर रहे भारत का विरोध: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

सलमान खुर्शीद बोले.

फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में फर्रुखाबाद जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुवार को पद यात्रा निकाली गई. उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन की बयार बह रही है. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ चलना होगा. सनातन धर्म के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उदयानिधि को धर्म की समझ ही नहीं है.

विपक्षी पार्टियां हो रही हैं एक
फर्रुखाबाद जनपद के लालगेट पर अपने बेटे और पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पहुंचे थे. यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पद यात्रा के लिए जमावड़ा लग हुआ था. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद उनकी पत्नी और बेटे का स्वागत किया. मीडिया से बता करते हुए पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि देश में कांग्रेस के साथ कई विपक्षी पार्टियां आ रही हैं. इसके लिए अब पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को मजबूती के साथ चलना होगा.

संविधान का मूल स्वरूप को बदलना चाहती है सरकार
वहीं, सलमान खुर्शीद ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान का मूल स्वरूप को बदलना चाहती है. इसलिए देश के सविंधान को बचाने के लिए हर एक कार्यकर्ता को साथ चलकर मुकाबला करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वह देश का सविंधान बचाने के लिए अपनी जान भी देने को तैयार हैं.

सनातन धर्म की समझ नहीं है
सलमान खुर्शीद ने कहा की इंडिया इज भारत. उन्हें न ही स्टार्ट अप इंडिया से दिक्कत है और न ही मेक इन इंडिया से दिक्कत है. यह दोनों जुड़वा बच्चों जैसे हैं. सिर्फ एक समस्या इस बात की है कि आप जेब में हाथ डालकर नोट निकालते हैं तो उसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा रहता है. नोट में रिजर्व ऑफ भारत नहीं लिखा रहता है. इसमें कोई डिबेट की गुंजाइश है ही नहीं, न ही किसी को किसी बात की आपत्ति है. वहीं, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि उन्हें सनातन धर्म की समझ ही नहीं है. उन्हें चाहिए की वह बैठकर सनातन धर्म पर चर्चा कर लें.

यह भी पढ़ें- सांसद डॉ. राधा मोहन दास ने कहा-भेड़ की खाल में भेड़िए हैं I.N.D.I.A वाले नेता, 2024 में इन्हें मिलेगी बड़ी पराजय

यह भी पढ़ें- जो नकली अंग्रेज वाले लोग हैं, वहीं कर रहे भारत का विरोध: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.