ETV Bharat / state

रोडवेज बस ने मारी टक्कर तो ट्रक से भिड़ गई पिकअप, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल - फर्रुखाबाद पिकअप ट्रक हादसा

फर्रुखाबाद में रोडवेज बस की टक्कर लगने के बाद पिकअप सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत (One person riding a pickup died) हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 10:02 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले के थाना राजेपुर क्षेत्र में गुरुवार को जलालाबाद की तरफ जा रही पिकअप में परिवहन निगम की बस ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे पिकअप सामने जा रहे ट्रक में घुस गई. हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को हल्की चोटें आई हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पिकअप सवार नवाब सिंह ने बताया कि वह कासगंज के नगला टाटी का रहने वाला है. आधा दर्जन लोग पिकअप पर सवार होकर पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के कस्बा जलालाबाद मूंगफली खरीदने जा रहे थे. उनकी पिकअप जैसे ही राजेपुर थाना क्षेत्र के चाचूपपुर के पास पहुंची, उसी समय पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. जिससे उनके साथी देशराज की घटनास्थल पर मौत हो गई और कई लोग चुटहिल हो गए. नवाब सिंह ने बताया कि सभी घायलों को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची राजेपुर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं राजेपुर थाना प्रभारी दिवाकर सरोज ने बताया कि रोड एक्सीडेंट की एक सूचना प्राप्त हुई. इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनको हल्की-फुल्की छोटें आई थीं. उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

फर्रुखाबाद : जिले के थाना राजेपुर क्षेत्र में गुरुवार को जलालाबाद की तरफ जा रही पिकअप में परिवहन निगम की बस ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे पिकअप सामने जा रहे ट्रक में घुस गई. हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को हल्की चोटें आई हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पिकअप सवार नवाब सिंह ने बताया कि वह कासगंज के नगला टाटी का रहने वाला है. आधा दर्जन लोग पिकअप पर सवार होकर पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के कस्बा जलालाबाद मूंगफली खरीदने जा रहे थे. उनकी पिकअप जैसे ही राजेपुर थाना क्षेत्र के चाचूपपुर के पास पहुंची, उसी समय पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. जिससे उनके साथी देशराज की घटनास्थल पर मौत हो गई और कई लोग चुटहिल हो गए. नवाब सिंह ने बताया कि सभी घायलों को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची राजेपुर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं राजेपुर थाना प्रभारी दिवाकर सरोज ने बताया कि रोड एक्सीडेंट की एक सूचना प्राप्त हुई. इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनको हल्की-फुल्की छोटें आई थीं. उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें : पेड़ से लटकता मिला दसवीं के छात्र का शव, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें : रुपये मांगने पर की गई थी महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, खेत में मिला था निर्वस्त्र शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.