फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में शुक्रवार को जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर कुछ ग्रामीण एक मृतक बुजुर्ग का शव लेकर पहुंचे और वहां शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे. हालांकि पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जब अधिकारी ने उक्त मामले को जानने को प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की तो पता चला कि मृतक बुजुर्ग की जमीन पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा कर लिया था. पीड़ित की ओर से उक्त मामले की थाने में शिकायत किए जाने पर उसे डराया धमकाया जा रहा था. ऐसे में खौफजदा बुजुर्ग की सदमे से मौत हो गई.
वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने सीओ को तलब कर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया. दरअसल, थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम पकरिया निवासी रामपोथी पत्नी द्रगपाल सिंह की गांव की जमीन को एक विद्यालय संचालक और उसके कुछ साथियों ने सरकारी आवास दिलाने के नाम पर अपने हक में बैनामा करा लिया था. वहीं, समय बीतने के साथ ही जब बुजुर्ग को आवास नहीं मिला तो उसने अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की सोची. लेकिन शिकायत करने पर न्याय की जगह बुजुर्ग को धमकियां मिलनी शुरू हो गई. इस बीच दबंगों की धमकी से सदमे में आए 71 वर्षीय रामपोथी के पति द्रगपाल सिंह की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें -आगरा का संजलि हत्याकांड: तीन साल बाद भी परिवार को नहीं मिला न्याय
इधर, बुजुर्ग की मौत के बाद जब परिजन उसके शव को लेकर थाने जा रहे थे तब उन्हें रास्ते में रोक दिया गया. आरोप है कि इस दौरान उन्हें डराया-धमकाया गया. हालांकि, इस वाक्या के सामने आने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर रख प्रदर्शन करने लगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा को मौके पर तलब किया और कार्यवाही के आदेश दिए. वहीं, सीओ ने पीड़िता रामपोथी पत्नी द्रगपाल सिंह को मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं.
इसके अलावा नगर मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार सदर को बैनामा कराई गई जमीन पर यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस संबंध में तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली के घारमपुर निवासी विद्यालय संचालक अंजुम दुबे और उनके साथी विजय अग्निहोत्री, प्रबल प्रताप तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप