फर्रुखाबादः शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल महिला उत्पीड़न के मामले में जनसुनवाई करने जिले में पहुंची. इस दौरान कुल छह शिकायतें प्राप्त हुईं, इनमें चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि अन्य दो शिकायतों को समय से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित विभागों को भेजा.
इस बीच यूपी में बढ़ते दुष्कर्म के सवाल पर उन्होंने बेतुका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जहां चार परिवार रहते हैं. वहां परिवार तो संभल नहीं पाते हैं. यूपी के जिले तो बहुत बड़े हैं. फिर बैकफुट पर आकर मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को गिनाने लगीं.
पढे़ंः-महिला अपराधों में यूपी नंबर वन, उन्नाव में 11 महीनों में 90 दुष्कर्म: प्रियंका गांधी
राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जयसवाल ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार सजग है. अब तक किसी भी सरकार में महिला आयोग ने इतना काम नहीं किया. जितना बीजेपी सरकार में हो रहा है. सीएम महिलाओं की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हैं. अधिकारियों को दंडित भी किया जा रहा है.