ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को नहीं मिल रहा खाना, ऑडियो वायरल

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में क्वारंटाइन किए गए मरीजों को भोजन नहीं मिलने की शिकायत प्रकाश में आई है. साथ ही एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. जिलाधिकारी ने कहा कि उनके संज्ञान में खान न मिलने का मामला आया है. जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी और क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

farrukhabad news
मिशन अस्पताल में बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:07 PM IST

फर्रुखाबादः कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मिशन अस्पताल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां बाहर से आएं लोगों को 14 दिनों तक रखा जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में बेहतरीन सुविधा देने का दावा जरूर किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उसके विपरीत है. इसका खुलासा क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती एक मरीज ने खाना न मिलने और कर्मचारियों द्वारा अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने का ऑडियो वायरल कर किया है.

क्वारंटाइन सेंटर में मरीजों को खाना न मिलने की शिकायत.

फतेहगढ़ स्थित मिशन अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में बाहरी राज्यों से वापस घर लौटे ग्रामीणों को शिफ्ट कराया गया है. बुधवार को क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक शख्स ने ऑडियो वायरल किया है, जिसमें वह कर्मचारियों से खाना मांगने की गुहार लगा रहा है.

अस्पताल स्टाफ डीएम से शिकायत करने की कहते हैं बात
वायरल ऑडियो में क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती शख्स खाना और चाय न मिलने की शिकायत अस्पताल स्टाफ से कर रहा है. वहीं उल्टा कर्मचारी डीएम और सीडीओ के आने पर उनसे शिकायत करने की बात कह रहे है. इतना ही नहीं अस्पताल स्टाफ भर्ती व्यक्ति से अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करते हुए कह रहा कि आखिर बाहर क्यों गए थे, जो यहां भर्ती होना पड़ा. जिस पर वह शख्स नौकरी करने की बात कहता है.

घंटों भूख से तड़पते क्वारंटाइन में लोग
इस बाबत क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजों का आरोप है कि उन्हें एक तो खाना नहीं दिया जाता है. जिससे वह लोग घंटों भूख से तड़पते रहते हैं. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है और जो खाना दिया भी जाता है. वह बहुत ही घटिया किस्म का होता है. विरोध करने पर उनके साथ अन्य तरह से भी बदसलूकी की जाती है.

मेरे संज्ञान में मामला आया है. कुछ गड़बड़ियां पाई गई हैं. अब कम्युनिटि किचन से खाने की व्यवस्था कराई जा रही है. आगे के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ी न हो.
-मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

फर्रुखाबादः कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मिशन अस्पताल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां बाहर से आएं लोगों को 14 दिनों तक रखा जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में बेहतरीन सुविधा देने का दावा जरूर किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उसके विपरीत है. इसका खुलासा क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती एक मरीज ने खाना न मिलने और कर्मचारियों द्वारा अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने का ऑडियो वायरल कर किया है.

क्वारंटाइन सेंटर में मरीजों को खाना न मिलने की शिकायत.

फतेहगढ़ स्थित मिशन अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में बाहरी राज्यों से वापस घर लौटे ग्रामीणों को शिफ्ट कराया गया है. बुधवार को क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक शख्स ने ऑडियो वायरल किया है, जिसमें वह कर्मचारियों से खाना मांगने की गुहार लगा रहा है.

अस्पताल स्टाफ डीएम से शिकायत करने की कहते हैं बात
वायरल ऑडियो में क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती शख्स खाना और चाय न मिलने की शिकायत अस्पताल स्टाफ से कर रहा है. वहीं उल्टा कर्मचारी डीएम और सीडीओ के आने पर उनसे शिकायत करने की बात कह रहे है. इतना ही नहीं अस्पताल स्टाफ भर्ती व्यक्ति से अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करते हुए कह रहा कि आखिर बाहर क्यों गए थे, जो यहां भर्ती होना पड़ा. जिस पर वह शख्स नौकरी करने की बात कहता है.

घंटों भूख से तड़पते क्वारंटाइन में लोग
इस बाबत क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजों का आरोप है कि उन्हें एक तो खाना नहीं दिया जाता है. जिससे वह लोग घंटों भूख से तड़पते रहते हैं. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है और जो खाना दिया भी जाता है. वह बहुत ही घटिया किस्म का होता है. विरोध करने पर उनके साथ अन्य तरह से भी बदसलूकी की जाती है.

मेरे संज्ञान में मामला आया है. कुछ गड़बड़ियां पाई गई हैं. अब कम्युनिटि किचन से खाने की व्यवस्था कराई जा रही है. आगे के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ी न हो.
-मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.