फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को जिला कारागार के बंदियों के परिजनों द्वारा लाए गए सामान की जेल प्रशासन ने तलाशी ली. इस चेकिंग के दौरान सामान लाने पर रोके जाने से खफा होकर बंदियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे नाराज कैदियों ने खाना खाने से इंकार कर दिया और भूख हड़ताल कर दी. काफी मान मनौव्वल के बाद कैदी शांत हुए और प्रशासन ने राहत की सांस ली. जेल अधीक्षक के अनुसार सख्ती दिखाने पर बंदी नाराज हो गए थे, अब मामला शांत हो गया है.
कैदियों ने की भूख हड़ताल-
- फतेहगढ़ स्थित कचहरी परिसर में आने वाले बंदियों ने बताया कि जिला कारागार में बंदी धरने पर बैठे गए हैं.
- बंदियों का कहना था कि जेल प्रशासन उनसे मिलने आ रहे लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है.
- परिजन अपने बंदियों को देने के लिए जो सामान ले जाते हैं, वह उन तक नहीं पहुंचने दिया जाता है.
- यही नहीं इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले बंदियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
- आरोप यह भी है कि जेल में मैनुअल के अनुसार उन्हें भोजन नहीं मिलता.
- इन मामलों को लेकर शुक्रवार सुबह से ही बंदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी और अपनी बैरक में बैठ गए.
जेल में रूटीन तलाशी कराई जा रही है. सख्ती दिखाने पर प्रभावशाली बंदी नाराज हो गए हैं. उन्होंने ही संभवत: समान बंदियों को सुबह चाय न लेने को कहा था. हालांकि उन्हें समझाने पर वे मान गए. इसके बाद दोपहर को भोजन भी वितरित किया जा रहा है, अब मामला शांत हो गया है.
विजय विक्रम सिंह, जिला जेल अधीक्षक