फर्रुखाबाद : कोरोना वायरस के संक्रमण ने जिला जेल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. फर्रुखाबाद जिला जेल में एक कोरोना पाॅजिटिव बंदी मिलने के बाद जेल में खलबली मच गई. सूचना के बाद से जिला और जेल प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमा भी हाई अलर्ट पर है. मंगलवार दोपहर डीएम और एसपी जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
बंदियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश
जिला कारागार पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण ने हमला बोला है. दरअसल जिला जेल के एक कैदी की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिला कारागार में जहां पर संक्रमित बंद था, उस बैरक को खाली कराकर सैनेटाइज कराया गया है. मंगलवार को डीएम मानवेंद्र सिंह और एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने जेल का निरीक्षण किया. वह सबसे पहले जेल अस्पताल गए. इस दौरान अस्थमा से पीड़ित बंदियों पर डीएम ने विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. इसके बाद क्वारंटाइन बैरक का निरीक्षण किया. डीएम ने जेलर को निर्देश दिया कि बंदियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. दोनों अफसरों ने बैरक, रसोईघर का भी जायजा लिया. आशंका जताई जा रही है कि यहां बाहर से आने वाले राशन और सब्जी से संक्रमण की संभावना है. इसके अलावा कोर्ट में सुनवाई के लिए आने-जाने पर भी संक्रमण हो सकता है.
आइसोलेशन वार्ड में तब्दील
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बंदी के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जेल की एक बैरक को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. यहां पर सभी संक्रमितों को रखा जाएगा, साथ ही चिकित्सीय टीम की तैनाती कर दी गई है. बंदियों में कोरोना वायरस के संक्रमण से नियंत्रण के उपाय शुरू कर दिए गए हैं. जेल के चप्पे-चप्पे को सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जेल में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग कराई जाएगी.
साफ-सफाई का ध्यान रखने के निर्देश
डीएम मानवेंद्र सिंह ने जेल के निरीक्षण के दौरान साफ-साफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. करीब डेढ़ घंटे तक दोनों अफसरों ने जेल अधीक्षक और अन्य अफसरों को निर्देश दिए कि सुरक्षा-व्यवस्था में किसी प्रकार की खामी न आने दें. डीएम ने जेल के बैरकों में रहे कैदियों से उनके खानपान की व्यवस्था के साथ ही जेल अफसरों के व्यवहार के बारे में पूछा.