फर्रुखाबादः जिले में सरकारी ग्राम पंचायतों के आरक्षण के लिए ब्लॉक वार पदों का आवंटन शासन की ओर से जारी कर दिया गया है. इसी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी ने एडीओ और बीडीओ का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. आगामी चुनाव के लिए आरक्षण का प्रस्ताव तैयार करने को लेकर पांच चुनाव के आरक्षण डाटा की फिलहाल कंप्यूटर फीडिंग का काम तेजी से किया जा रहा है.
ब्लॉकवार आरक्षण जारी
दरअसल, शासन की ओर से ग्राम पंचायतों के जिलावार आरक्षण आवंटन के लिए अब ब्लॉकवार आरक्षण भी जारी कर दिया है. इसी के आधार पर विकासखंड को इकाई मानकर आरक्षण किया जाना है. चकानुक्रम आरक्षण के लिये जारी नियमावली के मुताबिक इस साल आरक्षण के लिए पिछले 1995 से 2015 तक हो चुके पांच पंचायत चुनाव का आरक्षण का ध्यान रखा जाना है. आरक्षण के लिए फिलहाल में हुए सभी चुनाव के आरक्षण की स्थिति और साल 2011 में हुई जनगणना के आंकड़ों के आधार पर कई वर्गों की जनसंख्या और उसके प्रतिशत की कंप्यूटर फीडिंग की जा रही है.
आरक्षण के आखिरी प्रस्ताव का प्रकाशन 2 मार्च को किया जाना है. पंचायत चुनाव में आरक्षण तय करने के लिए मास्टर ट्रेनर के तौर पर जिला पंचायत अधिकारी शिव शंकर ने बीडीओ और एडीओ पंचायत स्तर के अधिकारियों को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण दिया है. जहां अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए पदों के आरक्षण से संबंधित बढ़ती जनसंख्या के प्रतिशत को आधार बनाया जाना है. वहीं अनारक्षित महिला वर्ग के आरक्षण में सामान्य वर्ग की जनसंख्या को आधार बनाया जाना है.