ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में पान-मसाला कारोबारी के घर पुलिस का छापा - raid on pan-masala businessman

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने एक पान-मसाला कारोबारी के घर छापेमारी की है. इस छापेमारी में पुलिस ने बड़े पैमाने पर पान-मसाला समेत तंबाकू के 25 बंडल बरामद किए हैं.

पान-मसाला कारोबारी के घर पर पुलिस टीम का छापापान-मसाला कारोबारी के घर पर पुलिस टीम का छापा
पान-मसाला कारोबारी के घर पर पुलिस टीम का छापापान-मसाला कारोबारी के घर पर पुलिस टीम का छापा
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:38 PM IST

फर्रुखाबादः कोतवाली पुलिस ने रस्तोगी मोहल्ले में एक पान मसाला कारोबारी के घर छापा मार दिया. इस दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर पान मसाला समेत तंबाकू के 25 बंडल बरामद किए हैं. वहीं बरामद माल की अनुमानित कीमत नौ लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन में प्रतिबंधित तंबाकू को बेचा जा रहा था, जिसकी जांच की जा रही है.

पान-मसाला कारोबारी के घर पर पुलिस टीम का छापा
पान-मसाला कारोबारी के घर पर पुलिस टीम का छापा

पान-मसाला कारोबारी के घर पर पुलिस ने की छापेमारी

पान-मसाला की बिक्री और निर्माण की परमिशन मिलने के बावजूद कुछ व्यापारी इसकी जमाखोरी करके डेढ़ गुना ज्यादा दामों पर बिक्री कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, रस्तोगी मोहल्ला में पान मसाला के थोक कारोबारी रवीश रस्तोगी का मकान है. पुलिस को सूचना मिली कि कारोबारी घर में बने गोदाम से पान मसाला और तंबाकू दो से तीन गुने दाम पर बेच रहा है. एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम ने पुलिस टीम के साथ छापा मारकर पड़ताल की. मौके से 40 गत्ता पान मसाला समेत तंबाकू के 25 पैकेट बरामद किए गए, जिसकी कीमत तकरीबन नौ लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बरामद पान-मसाला, तंबाकू को पुलिस लोडर में लदवाकर थाने ले गई.

25 बंडल तंबाकू के बरामद
व्यापारी रवीश रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि बिल पर पान-मसाला खरीद कर लाया गया है. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले डीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें कहा था कि मसाले की बिक्री शुरू हो गई है, इस पर पुलिस न रोके. वहीं तंबाकू की बिक्री पर रोक होने के बावजूद 25 बंडल तंबाकू के मौके से बरामद हुआ है.

पैरवी को पहुंचे व्यापारी नेता
मामले की सूचना पाकर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे. उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस व्यापारियों को परेशान कर रही है. इसके बाद बरामद मसाला पुलिस लोडर पर लदवाकर कोतवाली ले गई. काफी देर चली पड़ताल के बाद शहर कोतवाली पुलिस कारोबारी को लेकर कोतवाली पहुंची.

फर्रुखाबादः कोतवाली पुलिस ने रस्तोगी मोहल्ले में एक पान मसाला कारोबारी के घर छापा मार दिया. इस दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर पान मसाला समेत तंबाकू के 25 बंडल बरामद किए हैं. वहीं बरामद माल की अनुमानित कीमत नौ लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन में प्रतिबंधित तंबाकू को बेचा जा रहा था, जिसकी जांच की जा रही है.

पान-मसाला कारोबारी के घर पर पुलिस टीम का छापा
पान-मसाला कारोबारी के घर पर पुलिस टीम का छापा

पान-मसाला कारोबारी के घर पर पुलिस ने की छापेमारी

पान-मसाला की बिक्री और निर्माण की परमिशन मिलने के बावजूद कुछ व्यापारी इसकी जमाखोरी करके डेढ़ गुना ज्यादा दामों पर बिक्री कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, रस्तोगी मोहल्ला में पान मसाला के थोक कारोबारी रवीश रस्तोगी का मकान है. पुलिस को सूचना मिली कि कारोबारी घर में बने गोदाम से पान मसाला और तंबाकू दो से तीन गुने दाम पर बेच रहा है. एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम ने पुलिस टीम के साथ छापा मारकर पड़ताल की. मौके से 40 गत्ता पान मसाला समेत तंबाकू के 25 पैकेट बरामद किए गए, जिसकी कीमत तकरीबन नौ लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बरामद पान-मसाला, तंबाकू को पुलिस लोडर में लदवाकर थाने ले गई.

25 बंडल तंबाकू के बरामद
व्यापारी रवीश रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि बिल पर पान-मसाला खरीद कर लाया गया है. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले डीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें कहा था कि मसाले की बिक्री शुरू हो गई है, इस पर पुलिस न रोके. वहीं तंबाकू की बिक्री पर रोक होने के बावजूद 25 बंडल तंबाकू के मौके से बरामद हुआ है.

पैरवी को पहुंचे व्यापारी नेता
मामले की सूचना पाकर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे. उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस व्यापारियों को परेशान कर रही है. इसके बाद बरामद मसाला पुलिस लोडर पर लदवाकर कोतवाली ले गई. काफी देर चली पड़ताल के बाद शहर कोतवाली पुलिस कारोबारी को लेकर कोतवाली पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.