फर्रुखाबादः कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सतर्क हुई फर्रुखाबाद पुलिस ने जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची जारी की है. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने सूची के टॉप टेन अपराधियों की कारगुजारियों पर नजर रखने का आदेश दिए हैं. दरअसल कानपुर में विकास दुबे कांड के बाद शासन ने टाॅप टेन अपराधियों की सूची बनाकर उन पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए हैं.
![टाॅप टेन अपराधियों की सूची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:06:51:1595165811_up-fbd-3b-top-ten-criminals-pkg-7205401_19072020190413_1907f_1595165653_634.jpg)
फर्रुखाबाद जिले में टाॅप टेन अपराधियों की लिस्ट बनाकर जारी की गई है. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार इस सूची में उन लोगों का नाम मांगा गया था, जिनके खिलाफ सख्ती से पूरे जिले में शांति कायम रह सकेगी. जिला पुलिस कार्यालय की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर निवासी भीमा उर्फ कप्तान पुत्र शिवराम, कोतवाली फतेहगढ़ के नगला दुर्गू निवासी राममिस्टर पुत्र मोतीलाल, थाना मऊदरवाजा के रकाबगंज खुर्द निवासी टारजन पुत्र सुभाष गिहार, कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला राजीव नगर निवासी विकास पुत्र रामनारायण, थाना नवाबगंज के ग्राम उम्मरपुर निवासी ओमवीर सिंह पुत्र रामकुमार शामिल हैं.
थाना अमृतपुर के ग्राम हरसिंहपुर गहलवार निवासी विमलेश उर्फ विमल पुत्र सुखेंद्र सिंह, थाना कमालगंज के ग्राम सदरियापुर निवासी राजेश शर्मा पुत्र ब्रह्मानंद, कोतवाली कायमगंज के ग्राम यहिरापुर निवासी शमी खां पुत्र जाहिद खां, थाना शमसाबाद के ग्राम मुरैठी निवासी पुत्र रामशरन व थाना कंपिल के ग्राम अकरावाद निवासी राजू उर्फ सतीश पुत्र हाकिम सिंह को टॉप टेन अपराधियों की सूची में रखा गया है. पुलिस कार्यालय के मुताबिक इन सभी की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.