ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः लापता युवक की तलाश में लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में लापता युवक की तलाश की मांग को लेकर व्यापारियों ने नवाबगंज रोड पर धरना दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्हें समझाने मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पत्थरबाजी कर दी, जिस वजह से पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम.
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:07 AM IST

फर्रुखाबाद: जतिन पिछले दो दिनों से लापता है, जो कि थाना क्षेत्र नवाबगंज का निवासी है. उसकी अब तक सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजनों और व्यापारियों ने नवाबगंज रोड को घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. लोगों का कहना था कि पुलिस लापता युवक को खोजने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है. घटना हुए 48 घंटे बीत बीत गए, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताते हुए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम.

एसपी के न पहुंचने पर भड़के व्यापारी
रोड जाम की सूचना पाकर मोहम्दाबाद सीओ राजवीर सिंह, मोहम्दाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. सीओ ने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इसी बीच भीड़ में से कुछ लोग आक्रोशित होकर अचानक पुलिस पर हमला कर दिया. पथराव में पुलिस की जीप का शीशा टूट गया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. वहीं इस मामले में 45 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: लड़की के लापता होने पर मचा बवाल, परिजनों ने जाम लगाकर किया हंगामा

यह था मामला
थाना नवाबगंज के कस्बा थाना निवासी विनय चौरसिया का पुत्र जतिन चौरसिया बीते रविवार को शाम छह बजे से लापता हो गया था, लेकिन देर रात तक वापस घर न पहुंचने पर परिजनों ने विनय की खोजबीन शुरू की. इसके बाद घटना की सूचना उसी दिन नवाबगंज थाने की पुलिस को दी गई थी, लेकिन अभी तक जतिन का कोई पता नहीं चला है.

लापता युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है. संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. हम पर अराजकतत्वों द्वारा पथराव किया गया. इस मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
- राजवीर सिंह, सीओ

फर्रुखाबाद: जतिन पिछले दो दिनों से लापता है, जो कि थाना क्षेत्र नवाबगंज का निवासी है. उसकी अब तक सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजनों और व्यापारियों ने नवाबगंज रोड को घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. लोगों का कहना था कि पुलिस लापता युवक को खोजने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है. घटना हुए 48 घंटे बीत बीत गए, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताते हुए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम.

एसपी के न पहुंचने पर भड़के व्यापारी
रोड जाम की सूचना पाकर मोहम्दाबाद सीओ राजवीर सिंह, मोहम्दाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. सीओ ने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इसी बीच भीड़ में से कुछ लोग आक्रोशित होकर अचानक पुलिस पर हमला कर दिया. पथराव में पुलिस की जीप का शीशा टूट गया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. वहीं इस मामले में 45 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: लड़की के लापता होने पर मचा बवाल, परिजनों ने जाम लगाकर किया हंगामा

यह था मामला
थाना नवाबगंज के कस्बा थाना निवासी विनय चौरसिया का पुत्र जतिन चौरसिया बीते रविवार को शाम छह बजे से लापता हो गया था, लेकिन देर रात तक वापस घर न पहुंचने पर परिजनों ने विनय की खोजबीन शुरू की. इसके बाद घटना की सूचना उसी दिन नवाबगंज थाने की पुलिस को दी गई थी, लेकिन अभी तक जतिन का कोई पता नहीं चला है.

लापता युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है. संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. हम पर अराजकतत्वों द्वारा पथराव किया गया. इस मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
- राजवीर सिंह, सीओ

Intro:एंकर- फर्रुखाबाद के लापता युवक की तलाश की मांग को लेकर व्यापारियों ने नवाबगंज रोड पर धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.परिजनों ने युवक के न मिलने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी. इसी बीच मोहम्दाबाद सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को समझाकर धरना खत्म करने को कहा. तभी उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर दी.जिस पर भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस मामले में 45 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


Body:वीओ- पिछले दो दिनों से लापता जतिन पुत्र विनय चैरसिया थाना क्षेत्र नवाबगंज के कस्बा निवासी का अबतक सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजनों व व्यापारियों ने नवाबगंज रोड को घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. लोगों का कहना था कि पुलिस लापता युवक को खोजने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है. घटना के 48 घंटे बीत बीत गए, लेकिन अबतक कोई अता-पता नहीं चल सका है. ऐसे में परिजन अप्रिय घटना को लेकर सहमे हुए हैं। पुलिस की कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताते हुए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के चलते सड़क के दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
एसपी के न पहुंचने पर भड़के व्यापारीः रोड जाम की सूचना पाकर मोहम्दाबाद सीओ राजवीर सिंह, मोहम्दाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. सीओ ने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया. लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इसी बीच भीड़ में कुछ लोग आक्रोशित हो गए और अचानक पुलिस पर हमला कर दिया. पथराव में पुलिस जीप का शीशा टूट गया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. वहीं इस मामले में 45 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह था मामला
थाना नवाबगंज के कस्बा थाना निवासी विनय चैरसिया का पुत्र जतिन चैरसिया पुत्र विनय चैरसिया बीते रविवार को शाम 6 बजे से लापता हो गया था.लेकिन देर रात तक वापस घर न पहुंचने पर परिजनों ने विनय की खोजबीन शुरु की. इसके बाद घटना की सूचना उसी दिन नवाबगंज थाने की पुलिस को दी गई थी. Conclusion:- लापता युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है. संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. अराजकतत्वों द्वारा पथराव किया गया था. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
--राजबीर सिंह, सीओ, मोहम्दाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.