फर्रुखाबाद: एसपी अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को संविदा बस चालक की हत्या के मामले (contract bus driver murder case) में खुलासा किया है. इस हत्याकांड में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए आलाकत्ल चाकू, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल बरामद किए.
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 8 सितंबर को थाना फतेहगढ़ के अंतर्गत पुलिस लाइन के पीछे तीन तालाब के पास एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की थी. जिसके बाद शव की शिनाख्त विपिन कुमार दुबे ग्राम पुरोरी थाना कंपिल के रूप में हुई. विपिन रोडवेज में संविदा पर ड्राइवरी का काम करता था. वह थाना फतेहगढ़ क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता था. मृतक के परिजनों ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस पर एसओजी टीम, सर्विस लांस टीम फतेहगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस, सीओ सिटी के नेतृत्व में काम कर रही थी. इस संबंध में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों का नाम आकाश उर्फ राधिका और दीपक ठाकुर है. राधिका का विपिन के साथ पहले से ही अवैध संबंध था. विपिन ने उसका साथ छोड़ दिया था, जिससे राधिका नाराज थी. इसी बात को लेकर 7 सितंबर को राधिका ने संजीव और दीपक ठाकुर को 50-50 हजार रुपये देकर विपिन कुमार दुबे की हत्या करने की साजिश रची. संजीव कुमार और दीपक ठाकुर ने मृतक विपिन कुमार दुबे को शराब पिलाने के बहाने तालाब पर ले गए और वहां हत्या कर तालाब में फेंक दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों दिल्ली भाग गए थे.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबादः सड़क दुर्रघटना में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम