फर्रुखाबाद: जिले में कच्छा बनियान गिरोह के तीन कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसपी के अनुसार आरोपी फर्रुखाबाद, कन्नौज समेत अन्य जिलों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. उनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, दो छुरी, चोरी का मोबाइल समेत 6,300 कैश बरामद हुआ है.
जानें पूरा मामला-
- फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने मामले का खुलासा किया.
- 9 जून को बरेली निवासी नबीजान, नदीम, काले खां, शाहीन, सद्दू अन्य साथियों के साथ डकैती के इरादे से जेएनवी रोड स्थित एक घर में घुस गए.
- उन्होंने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
- फरार आरोपियों की तलाश में स्वाट टीम, सर्विलांस और फतेहगढ़ थाना पुलिस का गठन किया गया था.
- गुरुवार को सूचना मिली कि नदीम साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है.
- स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने टीम के साथ घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया.
- उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, दो छुरी, एक डंडा, छेनी, टॉर्च, 6300 कैश समेत चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है.
इस तरह वारदात को देते थे अंजाम-
पुलिस पूछताछ में गैंग सदस्यों ने बताया कि 10 से 15 दिन किसी शहर के मोहल्ले में रुक कर रेकी करते हैं. इसके बाद नजदीकी बाजार से घटना को अंजाम देने के लिए आरी, छेनी, हथौड़ा, टॉर्च, शराब आदि खरीदते हैं. फिर चिन्हित स्थान पर जाकर रात में डंडे काटकर शराब चढ़ाकर मां काली की पूजा करते हैं. इसके बाद अपने कपड़े, चप्पल और जूते उतारकर कच्छा बनियान पहनकर डकैती करते हैं.