ETV Bharat / state

मिनी कुंभ में सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल, चोरी पर नहीं लग रहा लगाम - फर्रुखाबाद मिनी कुंभ में चोरी

फर्रुखाबाद में गंगा घाट के किनारे बसे मिनी कुंभ मेला रामनगरिया में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. मेला क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था पूरी तरीके से फेल है. आए दिन चोरी की वारदात से साधु-संत और श्रद्धालु परेशान हैं.

farrukhabad
मिनी कुंभ में चोरों का आतंक
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:15 PM IST

फर्रुखाबादः जिले के गंगा घाट के किनारे बसे मिनी कुम्भ मेला रामनगरिया में इस समय पुलिस व्यवस्था बिलकुल फेल होती नजर आ रही है. मिनी कुंभ में चोरी की आए दिन वारदात सामने आ रही है. लेकिन पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

farrukhabad
साधु संतों के साथ चोरी

मिनी कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
रामनगरिया मेले में तकरीबन 30 हजार से अधिक कल्पवास गंगा किनारे तम्बू लगा कर गंगा का स्नान कर रहे हैं. मेले में गंगा नदी के किनारे पुलिस व्यवस्था न के बराबर होने के चलते चोरों का मेले में आतंक है. चोर खुले आम तम्बुओं समेत गंगा का स्न्नान कर रहे कल्पवासियों को दिन रात निशाना बना रहे हैं.

चोरों के निशाने पर साधु-संत
मेले में तकरीबन एक दर्जन से अधिक कल्पवासी चोरी का शिकार हो चुके हैं. गंगा घाटों के किनारे कई दर्जन लोगों के कपडे नगदी, मोबाइल चोरी हो चुके हैं. जबकि पुलिस केवल खानापूर्ति करने में जुटी है. मेले में वाराणसी से आये संत का लाखों का सामान चोरी हो गया. जबकि पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की.

मेला क्षेत्र से पुलिसकर्मी नदारद
मेला क्षेत्र में मेला रामनगिया के नाम से अस्थाई थाना बनाया गया है. मेला क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पुलिस बल के लिए वॉच टॉवर भी बनाये गए है. लेकिन न तो वॉच टॉवर और न ही चौकियों पर पुलिस कर्मी नजर आ रहे हैं. घाट पर मौजूद पंडों ने बताया की वॉच टॉवर पर कभी भी पुलिस कर्मी नहीं आते. जिससे मेले में लगातार चोरिया बढ़ रही हैं.

फर्रुखाबादः जिले के गंगा घाट के किनारे बसे मिनी कुम्भ मेला रामनगरिया में इस समय पुलिस व्यवस्था बिलकुल फेल होती नजर आ रही है. मिनी कुंभ में चोरी की आए दिन वारदात सामने आ रही है. लेकिन पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

farrukhabad
साधु संतों के साथ चोरी

मिनी कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
रामनगरिया मेले में तकरीबन 30 हजार से अधिक कल्पवास गंगा किनारे तम्बू लगा कर गंगा का स्नान कर रहे हैं. मेले में गंगा नदी के किनारे पुलिस व्यवस्था न के बराबर होने के चलते चोरों का मेले में आतंक है. चोर खुले आम तम्बुओं समेत गंगा का स्न्नान कर रहे कल्पवासियों को दिन रात निशाना बना रहे हैं.

चोरों के निशाने पर साधु-संत
मेले में तकरीबन एक दर्जन से अधिक कल्पवासी चोरी का शिकार हो चुके हैं. गंगा घाटों के किनारे कई दर्जन लोगों के कपडे नगदी, मोबाइल चोरी हो चुके हैं. जबकि पुलिस केवल खानापूर्ति करने में जुटी है. मेले में वाराणसी से आये संत का लाखों का सामान चोरी हो गया. जबकि पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की.

मेला क्षेत्र से पुलिसकर्मी नदारद
मेला क्षेत्र में मेला रामनगिया के नाम से अस्थाई थाना बनाया गया है. मेला क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पुलिस बल के लिए वॉच टॉवर भी बनाये गए है. लेकिन न तो वॉच टॉवर और न ही चौकियों पर पुलिस कर्मी नजर आ रहे हैं. घाट पर मौजूद पंडों ने बताया की वॉच टॉवर पर कभी भी पुलिस कर्मी नहीं आते. जिससे मेले में लगातार चोरिया बढ़ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.