ETV Bharat / state

बाघ के न पकड़े जाने से दहशत में लोग - फर्रुखाबाद की ख़बर

फर्रुखाबाद में नाइट विजन कैमरा में दूसरे दिन भी बाघ नजर नहीं आया है. हालांकि वन विभाग के अफसर बाघ को पकड़ने के लिए श्मशान घाट के कमरे में बकरे का शिकार बांधकर पिंजरा लगाया है.

बाघ के न पकड़े जाने से दहशत में लोग
बाघ के न पकड़े जाने से दहशत में लोग
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 11:19 AM IST

फर्रुखाबादः बाघ के नहीं पकड़े जाने से फर्रुखाबाद के लोग खौफजदा हैं. उन्हें बाघ का डर सताने लगा है. दरअसल, नाइट विजन कैमरा में दूसरे दिन भी बाघ नजर नहीं आया. हालांकि वन विभाग के अफसर बाघ को पकड़ने के लिए श्मशान घाट के कमरे में शिकार बांधकर पिंजरा लगाया है. वन अधिकारियों ने टीम के साथ कटरी में करीब चार घंटे का कांबिंग ऑपरेशन चलाया है. इस बीच जानकारी मिली है कि पौधरोपण के लिए गड्ढा खोद रहे कर्मचारियों को बाघ जाते हुए दिखाई दिया है.

बाघ की चहलकदमी पर वन विभाग की नजर
बाघ की चहलकदमी पर वन विभाग की नजर
बाघ से दहशत में लोग
बाघ से दहशत में लोग
कैमरे की भी जद में नहीं आ रहा बाघ
उदयपुर कंचनपुर के खेतों में 3 दिन नाइट विजन कैमरे में बाघ के फुटेज दिखाई दिए. लेकिन दो दिनों से कैमरों में बाघ का कोई फुटेज नहीं मिल रहा, और न ही पैरों के निशान. वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया टीम ने श्मशान घाट के एक कमरे को पिंजरा बनाया है. उन्होंने कमरे में बकरा बांध दिया है. टीम प्रमुख सुशांत सोमा ने बताया कि श्मशान घाट के करीब बाघ के निशान मिले थे. बाघ श्मशान घाट जाता रहा है. इसे देखते हुए कमरे में पिंजरा बनाया गया है. दुधवा नेशनल पार्क के वरिष्ठ चिकित्सक दया बताते हैं कि श्मशान घाट के कमरे में एक डिब्बा में बाघ को आकर्षित करने के लिए गन्धदार मीट लगाया गया है. जिससे उसके फंसने की संभावना ज्यादा है. वन अधिकारियों ने बाघ की तलाश में करीब चार घंटे कांबिंग की, लेकिन वो नहीं मिला.
बाघ को पकड़ने की तैयारी
बाघ को पकड़ने की तैयारी

फर्रुखाबादः बाघ के नहीं पकड़े जाने से फर्रुखाबाद के लोग खौफजदा हैं. उन्हें बाघ का डर सताने लगा है. दरअसल, नाइट विजन कैमरा में दूसरे दिन भी बाघ नजर नहीं आया. हालांकि वन विभाग के अफसर बाघ को पकड़ने के लिए श्मशान घाट के कमरे में शिकार बांधकर पिंजरा लगाया है. वन अधिकारियों ने टीम के साथ कटरी में करीब चार घंटे का कांबिंग ऑपरेशन चलाया है. इस बीच जानकारी मिली है कि पौधरोपण के लिए गड्ढा खोद रहे कर्मचारियों को बाघ जाते हुए दिखाई दिया है.

बाघ की चहलकदमी पर वन विभाग की नजर
बाघ की चहलकदमी पर वन विभाग की नजर
बाघ से दहशत में लोग
बाघ से दहशत में लोग
कैमरे की भी जद में नहीं आ रहा बाघ
उदयपुर कंचनपुर के खेतों में 3 दिन नाइट विजन कैमरे में बाघ के फुटेज दिखाई दिए. लेकिन दो दिनों से कैमरों में बाघ का कोई फुटेज नहीं मिल रहा, और न ही पैरों के निशान. वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया टीम ने श्मशान घाट के एक कमरे को पिंजरा बनाया है. उन्होंने कमरे में बकरा बांध दिया है. टीम प्रमुख सुशांत सोमा ने बताया कि श्मशान घाट के करीब बाघ के निशान मिले थे. बाघ श्मशान घाट जाता रहा है. इसे देखते हुए कमरे में पिंजरा बनाया गया है. दुधवा नेशनल पार्क के वरिष्ठ चिकित्सक दया बताते हैं कि श्मशान घाट के कमरे में एक डिब्बा में बाघ को आकर्षित करने के लिए गन्धदार मीट लगाया गया है. जिससे उसके फंसने की संभावना ज्यादा है. वन अधिकारियों ने बाघ की तलाश में करीब चार घंटे कांबिंग की, लेकिन वो नहीं मिला.
बाघ को पकड़ने की तैयारी
बाघ को पकड़ने की तैयारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.