फर्रुखाबाद: बैंक के कर्ज से परेशान चल रहे एक किसान ने खुदकुशी कर ली. किसान ने ग्रामीण बैंक से स्वंय सहायता समूह में 5 लाख का कर्ज लिया था. करीब चार माह पूर्व किसान के नाम आरसी जारी कर दी गई. बैंक के बढ़ते हुए दबाव के बोझ में किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी.
फांसी लगाकर किसान ने दी जान
थाना मेरापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रूपनगर के गांव नगुनी में किसान अमर सिंह परिवार के साथ रहते थे. 40 साल के अमर सिंह ने राजेंद्र नगर स्थित ग्रामीण बैंक से स्वंय सहायता समूह में 5 लाख का कर्ज लिया था. मृतक के चाचा महेश का आरोप है कि बैंक के कर्ज की भरपाई न कर पाने पर करीब चार माह पूर्व अमर सिंह के नाम आरसी जारी कर दी गई.
कर्ज चुकाने का था दबाव
उन पर लगातार बैंक की तरफ से कर्ज चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था. वह इस दबाव को झेल नहीं पाया, जिससे परेशान होकर रविवार देर रात घर पर साड़ी का फंदा लगाकर अमर सिंह ने आत्महत्या कर ली. सोमवार को पिता नेकराम ने पुत्र को फंदे के सहारे लटकता देख शोर मचाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: ताला तोड़कर ऑडी, फॉर्च्यूनर समेत 8 लग्जरी गाड़ियों की हुई चोरी
उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर मेरापुर थानाध्यक्ष आरके रावत मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करने में जुट गए. इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.